रिपोर्ट: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के अनुसार
(Most children were born)
-
अमेरिका इस मामले में छठे स्थान पर
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। नव वर्ष के दिन यानि (Most children were born) एक जनवरी को दुनियाभर में 392,078 बच्चे पैदा हुए थे, इनमें 67,385 बच्चों ने भारत में जन्म लिया था। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नव वर्ष के मौके पर दुनियाभर में सबसे अधिक बच्चे भारत में पैदा हुए थे। भारत में कम से कम 67,385 बच्चों ने जन्म लिया था, जबकि चीन में 46,299 बच्चों ने जन्म लिया और पाकिस्तान में 16,787 बच्चों ने जन्म लिया था। नव वर्ष के दिन पैदा होने वाले बच्चों के मामले में पहले क्रमांक पर भारत (67,385 बच्चे) , दूसरे स्थान पर चीन (46,299 बच्चे), तीसरे क्रमांक पर नाइजीरिया (26,039 बच्चे), चौथे पायदान पर पाकिस्तान (16,787 बच्चे) और पांचवें क्रमांक पर इंडोनेशिया (13,020 बच्चे) हैं।
- अमेरिका इस मामले में छठे स्थान पर है।
- अमेरिका में इस दिन 10,452 बच्चे पैदा हुए थे।
- यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने कहा, ‘नव वर्ष और नये दशक की शुरूआत न सिर्फ भविष्य की हमारी आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने का एक अवसर है,
- बल्कि हमारे बाद इस दुनिया में आने वालों का भी भविष्य है।
- प्रत्येक जनवरी हमें उन संभावनाओं की याद दिलाती है, जो बच्चे अपने जन्म के समय लेकर आते हैं।
प्रत्येक वर्ष 20.50 लाख से अधिक बच्चों की जन्म के समय ही मौत हो जाती है
यूनिसेफ ने बताया कि वर्ष 25 लाख नवजात अपने जन्म के पहले महीने में काल के गाल में समा गये जिनमें से लगभग एक तिहाई नवजातों की महज तीन दिनों में मृत्यु हो गयी थी। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से अधिकतर बच्चे समय से पहले जन्म लेने, प्रसूति के दौरान जटिलताओं और संक्रमणों के कारण काल कवलित हो जाते हैं। यूनिसेफ के अनुसार प्रत्येक वर्ष 20.50 लाख से अधिक बच्चों की जन्म के समय ही मृत्यु हो जाती है।
वर्ष 2020 में पहला बच्चा फिजी में पैदा हुआ
सुश्री हेनरिटा ने कहा, ‘पिछले तीन दशकों में दुनियाभर में जवजातों के जीवित रहने के मामले में उल्लेखनीय प्रगति हुए है। पांच वर्ष की उम्र में मरने वाले बच्चों की संख्या घटकर आधी हो गयी है, लेकिन बच्चों के जन्म लेने के मामले में धीमी गति से प्रगति हुई है। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में पांच वर्ष से कम उम्र में मरने वाले बच्चों में से 47 बच्चों की पहले महीने ही मृत्यु हो गयी थी और यह 1990 की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।
- यूनिसेफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2020 में पहला बच्चा फिजी में पैदा हुआ होगा ।
- जबकि अमेरिका इस मामले में अंतिम पायदान पर रहा होगा।
- यूनिसेफ के अनुसार नव वर्ष के दिन दुनियाभर में 392,078 बच्चे पैदा हुए थे ।
इनमें से आधे से अधिक बच्चे आठ देशों भारत (67,385) ।
- चीन (46,299)।
- नाइजीरिया (26,039) ।
- पाकिस्तान (16,787) ।
- इंडोनेशिया (13,020) ।
- अमेरिका (10,452) ।
- अफ्रीकी गणराज्य कांगो (10,247) ।
- इथियोपिया (8,493) में ही पैदा हुए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।