छोटे भाई को कैबिनेट में जगह न aमिलने से नाराज हैं संजय? | Sanjay Raut
मुम्बई। पिछले वर्ष महाराष्ट्र चुनाव के बाद भाजपा और शिवसेना (Sanjay Raut post increased suspense) का गठबंधन टुटने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। अभी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ ही था कि शिवसेना सांसद संजय राउत और कांग्रेस के कुछ विधायकों की नाराजगी की खबर आ रही है। इसी बीच नए साल पर संजय राउत ने फेसबुक पोस्ट सेस्पेंस बढ़ गया है। राउत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखिए, जिसने आपको तीन भेंट हो ‘साथ, समय और समर्पण’। राउत के इस पोस्ट को शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ इशारा के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अब संजय राउत की एफबी वॉल पर यह पोस्ट नहीं दिख रहा है।
- बीजेपी से ढाई साल मुख्यमंत्री पद की मांग और एनसीपी-कांग्रेस से सरकार गठन के लिए बातचीत में राउत आगे-आगे रहे।
- उद्धव से नजदीकी और सरकार गठन में अहम भूमिका है संजय राउत की ।
- को देखते हुए माना जा रहा था कि संजय के छोटे भाई सुनील को मंत्रिमंडल में जरूर जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राउत ने दी थी सफाई | Sanjay Raut
- गौरतलब है कि शिवसेना ने तीन निर्दलियों को मौका दिया, जिसके बाद संजय के नाराज होने की खबर सामने आई।
- सुनील राउत के भी विधायकी से इस्तीफे की खबर चर्चा में रही ।
- लेकिन संजय राउत सामने आए और उन्होंने कहा, ‘हम लोग देने वाले हैं, मांगने वाले नहीं।
- पार्टी के लिए काम करते हैं, पद के लिए नहीं।
- सुनील राउत पक्का शिवसैनिक है।
- महाराष्ट्र में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनी इसका हमें गर्व है।’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।