2020 को भी यादगार बनाना चाहते हैं बुमराह

Jasprit Bumrah wants to make 2020 more memorable Sach Kahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रतिष्ठित विजडन की दशक की सर्वश्रेष्ठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2019 के यादगार सफर के बाद नववर्ष 2020 को भी नई सफलताओं से रोमांचक और सफल बनाना चाहते हैं। बुमराह ने ट्विटर पर कहा, ‘वर्ष 2019 मेरे लिये उपलब्धियों, सबक, मेहनत और मैदान और मैदान के बाहर यादें बनाने से भरा रहा था। अब वर्ष के आखिरी दिन मैं वर्ष 2020 की आने वाली चुनौतियों और नये सफर को लेकर रोमांचित हूँ।’ तेज गेंदबाज वर्ष 2019 में तीनों ही प्रारूपों में सफल रहे थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में भारतीय टीम के लिये अहम भूमिका निभाई थी तथा वेस्टइंडीज दौरे में वह हैट्रिक लेने वाले मात्र तीसरे भारतीय बने थे। उनसे पहले यह उपलब्धि आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज इरफान पठान के पास थी।

  • 26 साल के बुमराह साथ ही वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज और टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर के खिलाड़ी हैं
  • भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम का अहम हिस्सा भी हैं।
  • बुमराह ने अभी तक राष्ट्रीय टीम की ओर से 12 टेस्ट, 58 वनडे और 42 वनडे खेले हैं।
  • बुमराह फिलहाल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हैं
  • गुवाहाटी में पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे।
  • बुमराह को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिये भी टीम में रखा गया है।