मातृभूमि पर न्यौछावर होने वाले वीरों को दी श्रद्धांजलि | CDS
नई दिल्ली (एजेंसी)। जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) (CDS) का पदभार ग्रहण कर लिया।जनरल रावत ने साउथ ब्लॉक में सलामी गारद का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जा कर मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीनों सेनाएं एकजुट होकर काम करेंगी और तालमेल ठीक रहा तो सब अच्छा होगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही सीडीएस के पद के सृजन, भूमिका, नियमों तथा चार्टर को मंजूरी दी थी।
मंत्रिमंडल ने रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों के एक नये विभाग के गठन को भी मंजूरी दी थी। सीडीएस इस विभाग के प्रमुख तथा सचिव होंगे। सीडीएस के पद पर नियुक्त होने वाला अधिकारी चार स्टार के रैंक वाला जनरल होगा। उनका वेतन तीनों सेनाओं के प्रमुखों के समान होगा। वह सरकार को रक्षा मामलों में सलाह देने वाला बड़ा अधिकारी होगा। सीडीएस सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख के साथ साथ सेना प्रमुखों की स्टाफ समिति का स्थायी अध्यक्ष भी होगा।
गौरतलब है कि जनरल बिपिन रावत जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना प्रमुख के रूप में 2016 में पद संभाला था। 16 दिसंबर 1978 को 11 गोरखा राइफल्स में उनकी नियुक्ति हुई थी। पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रूख के लिए मशहूर रहे जनरल रावत का अधिकारियों से बेहतरीन तालमेल रहा।
अपनी बेहतरीन सेवाओं के बाद 31 दिसंबर मंगलवार को वे सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए।
ये बोले जनरल रावत
- मेरा मकसद तीनों सेनाओं को एकजुट करना है।
- एक टीम के तौर पर काम करेंगे।
- हम राजनीति से दूर रहते हैं, बहुत दूर।
- सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करते हैं।
- संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ और सर्वोत्तम इस्तेमाल सुनिश्चित करने पर रहेगा फोकस
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।