नववर्ष पर दिव्यांग विद्यार्थी धानुश को पढ़ाई आगे जारी रखने का मिला सुनहरी मौका | Fee Waived
- दोनों हाथों से दिव्यांग धनुष रखता था पढ़ाई में रूचि, परन्तु गरीबी के कारण फीस भरने की नहीं था सक्षम
फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। फिरोजपुर छावनी के डीसी मॉडल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ रहा 8 वर्षीय धानुश नामक दिव्यांग बच्चे की जिंदगी में नववर्ष खुशियां लेकर आ रहा है। गरीब परिवारये से सबंधित होने के कारण विद्यार्थी धानुश अपनी स्कूल की फीस भरने में असमर्थ था परंतु मामला डिप्टी कमिशनर चंद्र गेंद के ध्यान में आने के बाद डीसी मॉडल स्कूल में पढ़ते दिव्यांग बच्चे धानुश की (Fee Waived) फीस माफ करवा कर डिप्टी कमिशनर की ओर से एक नयी पहलकदमी की गई है, जिनका विद्यार्थी धानुश के पिता सुखदेव कुमार ने धन्यवाद करते कहा कि उनके प्रयासों से ही उनके बेटे धानुश को अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने व आगे बढ़ने का सुनहरी मौका मिला है।
इस मौके डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस बच्चे के पिता सुखदेव कुमार गरीब परिवार के साथ संबंध रखते हैं और ऋषि कालोनी फिरोजपुर में रहते हैं। बच्चा गरीब परिवार के साथ सबंधित होने के कारण अपनी स्कूल की फीस भरने में असमर्थ था और बच्चे के दोनों हाथ भी नहीं हैं परन्तु फिर भी यह अपनी पढ़ाई प्रति पूरी रूचि रखता है, जिसे मद्देनजर रखते उनकी तरफ से यह कदम उठाया गया है।
बच्चे के दोनों आर्टीफिशियल (नकली) हाथ भी लगाए जाएंगे : डीसी
- डीसी ने बताया कि डीसी मॉडल स्कूल के प्रबंधक अनिरुद्ध गुप्ता को
उन्होंने खुद इस बच्चे की फीस माफ करन के लिए कहा। - उनकी तरफ से जल्दी ही इस बच्चे की फीस माफ की गई।
- उन्होंने कहा कि उनकी आगे भी यही कोशिश है।
- कि इस बच्चे की दोनों आर्टीफिशियल (नकली) हाथ भी लगाए जाएं।
- उन्होंने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि वह ऐसे बच्चों का सहारा बनकर उनकी हर संभव मदद करें।
- जिससे यह बच्चे भी पढ़ाई में आगे बढ़ें व अन्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनें।
- उन्होंने कहा कि हम सभी को ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।