सेंसेक्स ने दिया 14 प्रतिशत का सालाना रिटर्न

Sensex

शेयर बाजार का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में 2019 में बेहतरीन रहा। (Sensex )

मुंबई (एजेंसी)। आखिरी दिन गिरावट के साथ वर्ष 2019 को अलविदा  (Sensex ) कहने के बावजूद बीएसई के सेंसेक्स में पूरे साल के दौरान 5,185.41 अंक यानी 14.38 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 1,305.90 अंक यानी 12.08 प्रतिशत की वार्षिक तेजी रही। दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों में मुनाफावूसली से घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट में रहे। सेंसेक्स 304.26 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की टूटकर 41,253.74 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 87.40 अंक यानी 0.71 प्रतिशत लुढ़ककर कारोबार की समाप्ति पर 12,168.45 अंक पर रहा।

इस साल 20 दिसंबर को सेंसेक्स 41,681.54 अंक और निफ्टी 12,271.80 अंक के अब तक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

  • वर्ष 2018 में सेंसेक्स 5.91 प्रतिशत चढ़ा था जबकि 2019 में यह 12 फीसदी से अधिक चढ़ा।
  • दिग्गज कंपनियों ने जहाँ निवेशकों को मालामाल किया।
  • वहीं मझौली और छोटी कंपनियों में निवेश करने वालों को नुकसान उठाना पड़ा।
  • बीएसई का मिडकैप पूरे वर्ष में 3.05 प्रतिशत और स्मॉलकैप 6.85 प्रतिशत लुढ़क गया।
  • पिछले साल 31 दिसंबर को 15,438.45 अंक पर बंद होने वाला मिडकैप आज 0.03 फीसदी की गिरावट में 14,967.83 अंक पर रहा।
  • स्मॉलकैप 31 दिसंबर 2018 को 14,706.69 अंक पर रहा था।
  • यह आज 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,699.37 अंक पर पहुँच गया।
  • सेंसेक्स 304.26 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की टूटकर 41,253.74 अंक पर बंद हुआ।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।