एक सप्ताह में 1,075 रुपये महँगा हुआ सोना

gold

यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब पीली धातु के दाम बढ़े हैं।

नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में बीते सप्ताह सोना 1,075 रुपये यानी 2.66 प्रतिशत महँगा होकर करीब 17 सप्ताह के उच्चतम स्तर 40,395 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब पीली धातु के दाम बढ़े हैं। चाँदी भी लगातार तीसरे सप्ताह मजबूत हुई और 1,850 रुपये यानी 3.87 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में सप्ताहांत पर शनिवार को 47,800 रुपये पर बंद हुई जो आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है।

सोने-चाँदी की बढ़त में मुख्य योगदान वैश्विक कारकों का रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में सोना हाजिर 32.90 डॉलर यानी 2.23 प्रतिशत चढ़कर 1,510.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 33.20 डॉलर की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 1,515.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध समझौते की शर्तों के बारे में स्पष्टता नहीं होने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी पिछले सप्ताह 0.56 डॉलर यानी 3.26 प्रतिशत चमककर 17.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।