फिलीपींस में चक्रवाती तूफान में मरने वालों की संख्या 21 हुई

Cyclonic Storm
सांकेतिक फोटो

दक्षिणी सिरे के कई इलाकों में इसका असर पड़ा | Philippines

55 स्कूलों की इमारतों को नुकसान पहुंचा

भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ यहां दस्तक दी थी

मनीला (एजेंसी)। फिलीपींस में चक्रवाती तूफान ‘फैनफोने’ के कारण 21 लोगों की मौत हो गई। (Death toll in cyclonic storm in Philippines is 21)  फिलीपींस सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चक्रवाती तूफान ने मंगलवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ यहां दस्तक दी थी। फिलीपींस की नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) ने बताया कि तूफान में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी है। पूर्वी समर प्रांत में मंगलवार अपराह्न फेनफोन तूफान ने दस्तक दी थी। यह विनाशकारी तूफान यहां से आगे बढ़ने के बाद अपने विनाश के निशान छोड़ गया। इससे मध्य फिलीपींस और मुख्य लुजोन द्वीप के दक्षिणी सिरे के कई इलाकों में इसका असर पड़ा है और भारी नुकसान हुआ है।

  • आपदा एजेंसी ने बताया इस चक्रवाती तूफान से मध्य फिलीपींस और उत्तरी मिडानाओं
  • क्षेत्रों के 584 गावों के करीब 186000 लोगों प्रभावित हुए हैं।
  • तूफान से दो हजार से अधिक घरों और 55 स्कूलों की इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
  • तूफान के कारण 150 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उडानों को मंगलवार से शुक्रवार तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

बारिश के दौरान यहां भूस्खलन और बाढ़ आना आम बात

| Philippines

फिलीपींस में इस साल तबाही मचाने वाला फनफॉन तूफान 21वां है। फिलीपींस मुख्य रूप से दुनिया के सबसे अधिक आपदाग्रस्त देशों में से एक है, जिसका कारण पैसिफिक रिंग आॅफ फायर और पैसिफिक टाइयून बेल्ट का होना है। बारिश के दौरान यहां भूस्खलन और बाढ़ आना आम बात है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।