पुलिस ने जारी की नई मुहिम, नेक काम के लिए मिलेगा ईनाम | Help injured
घायल को अस्पताल में छोड़ने पर नहीं होगी पूछताछ
सरसा (सुनील वर्मा/सच कहूँ)। अक्सर देखा गया है कि किसी दुर्घटना में घायल को आम आदमी की ओर से सही समय पर किसी भी अस्पताल आदि में उपचार के लिए नहीं पहुंचाया जाता। क्योंकि अब तक ऐसी व्यवस्था रही थी कि जो व्यक्ति घायल को अस्पताल आदि में छोड़ने जाएगा, पुलिस व अस्पताल प्रशासन द्वारा उससे पूछताछ की जाती है। जिससे आमजन यही सोचने पर बाध्य होता है क्यों कानूनी झंझटों में पड़े। ऐसे में आम आदमी चाहकर भी सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद नहीं कर पाता। मगर अब जिला पुलिस ने आमजन से सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद के लिए नया कदम उठाया है। इसके तहत अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से कोई पूछताछ की जाएगी। इस मानवीय निर्णय के बाद से आशा की जा रही है कि घायलों की मदद (Help injured) की राह आसान होगी।
ये बोले जिला यातायात प्रभारी:
जिला यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से अब पुलिस व अस्पताल में पता पूछने के अलावा कोई पूछताछ नहीं होगी। पता बताने के उपरांत उसे जाने दिया जाएगा। इतना ही नहीं मदद करने वाले व्यक्ति को ईनाम देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल देश भर में सड़क हादसों में लाखों लोग जान गवा बैठते हैं। इनमें से कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें समय पर उपचार मिलता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। इसलिए अब आमजन को घायलों की मदद के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
- घायलों की मदद के लिए जागरूक करने को लगेंगे सार्वजनिक स्थलों पर पोस्ट
- अब पूछताछ के लिए बाध्य नहीं करेगा प्रशासन
- कानूनी पचड़ों के भय से पीछे खींचते थे कदम
- घायलों की मदद को ज्यादा आगे आएंगे लोग
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।