खुफिया एजेंसियां दोनों संदिग्धों से गहराई से पूछताछ कर रही हैं । Pakistan border
Edited By Vijay Sharma
जैसलमेर (एजेंसी)। सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा (Pakistan border) पर भारतीय सेना ने दो सैटेलाइट फोन के संकेत मिलने के बाद तुंरत कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध लोगों को काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार सीमा के आस-पास के क्षेत्र में सेना को दो सेटेलाइट फोन के सक्रिय होने के संकेत मिले। इससे सेना की खुफिया इकाई सतर्क हो गई और फोन की तलाश में जट गई।
जांच-पड़ताल के बाद सीमावर्ती कुरिया बेरी गांव में सेना ने पुलिस की मदद से लतीफ खान और तालब खान को दबोच लिया। हालांकि उनके पास से सैटेलाइट फोन बरामद नहीं हुआ है। खुफिया एजेंसियां दोनों संदिग्धों से गहराई से पूछताछ कर रही हैं। पाकिस्तान सीमा पर सैटेलाइट फोन सक्रिय होने की खबर से भारतीय सेना खासी चौकन्नी हो गई है। इसके पहले भी जैसलमेर में सैटेलाइट फोन की फ्रीक्वेंसी पकड़ी गई थी। गौरतलब है कि फरवरी में भी जैसलमेर के खुड़ी गांव में दो विदेशी नागरिकों को सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया था।
रविवार को भी चार एंटी टैंक माइंस हुई थी बरामद |Pakistan border
- ज्ञात रहे कि रविवार को ही जिले के सीमावर्ती सैन्य क्षेत्र लोंगेवाला में चार टैंक रोधी बारुदी सुरंगें बरामद हुई थी।
- लोंगेवाला में ओएनजीसी के तेल और गैस खोज के दौरान चल रही खुदाई में ये बारूदी सुंरंगें मिली।
- लोंगेवाला 1965 और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच का प्रमुख युद्ध क्षेत्र रहा है।
- यह एंटी टैंक माइंस रविवार शाम बरामद होने के बाद ओएनजीसी ने इसकी सूचना बीएसएफ और सेना को दी।
- उन्हें सुरक्षित रखवाए जाने से बड़ा हादसा टल गया।
- यदि कोई भारी वाहन उन पर गुजरता तो जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था।
- पुलिस के अनुसार टैंक रोधी सुरंगों की जानकारी मिलन पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
- वे इनकी जांच कर रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।