सतर्कता। सर्दी और धुंध के मौसम में हादसों से बचने के लिए सख्त निर्देश
- मुख्य सड़कों पर रात को लगातार गश्त करे पुलिस : उपायुक्त
नारनौल (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा के संबंध में जिले के अधिकारियों की बैठक ली तथा हरियाणा जीरो विजिन योजना के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी सड़कों पर एक सप्ताह के अंदर-अंदर सफेद पट्टी लगाने की व्यवस्था की जाए। जिस विभाग की सड़क है, उसी विभाग को उस पर सफेद पट्टी लगवानी है तथा शुक्रवार तक इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ताकि उसे मुख्यालय को भिजवाई जा सके।
अधिकारी चैक करें-बाधा तो नहीं बन रहे होर्डिंग
डीसी ने अधिकारियों से कहा कि वे जहां से भी गुजरें, वहां पर यह देखें कि कहीं सड़क पर पेड़ व कोई होर्डिंग यातायात में बाधा तो नहीं बन रहा है। अगर कहीं इनके अलावा अन्य भी कमी मिले तो पुलिस को 100 नंबर पर फोन करके सूचना दें।
साथ ही अगर कहीं दुर्घटना होती है तो 102 नंबर पर फोन करके तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने कहा कि आप द्वारा जो सूचना दी जाएगी, उससे जिले में यातायात प्रबंधन में और सुधार आएगा। यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है।
स्कूल में बच्चों को नियमों से कराएं वाकिफ
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूलों में प्रार्थना के दौरान सड़क सुरक्षा के संबंध में बच्चों को जागरूक किया जाए। उपायुक्त ने नगर परिषद व नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरों में पार्किंग के लिए भी जगह चिन्हित करें, ताकि शहरों में यातायात व्यवस्था अच्छी रहे।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि मुख्य सड़कों पर रात को पुलिस की गश्त लगातार जारी रहे। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, एडीसी डॉ. मुनीश नागपाल, एसडीएम विश्राम कुमार मीणा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।