टीम से संतुष्ट, आईसीसी ट्रॉफियां हासिल करते रहेंगे: विराट

team will continue to receive trophies - virat Sach Kahoon

कटक (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ जीतने के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा है कि वह इसी तरह आईसीसी ट्रॉफियों का पीछा करते रहेंगे। भारत ने विंडीज़ के खिलाफ तीसरे निर्णायक वनडे में 316 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट से जीत अपने नाम कर ली थी।

इस मैच में तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों रोहित शर्मा (63), लोकेश राहुल (77) और विराट (85)ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। लेकिन आखिरी क्षणों में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन की पारी खेल जीत सुनिश्वित की। विराट ने कहा, ‘हमने पहले भी कई बार ऐसे मैच खेले हैं, इसलिए अब हम इस तरह की स्थितियों में शांत रहते हैं। इस तरह की ओस में आपको छोटी साझेदारियों की ज़रुरत होती है और इससे विपक्ष पर दबाव बनता है। यह भी देखना काफी सुखद होता है जब आपकी टीम के अन्य खिलाड़ी खेल को आपके लिए समाप्त करते हैं।

  • उन्होंने कहा, ‘सच कहूं कि मैं जब आउट हुआ तो काफी चिंतित हो गया था,
  • मैंने जड्डू की ओर देखा जो आत्मविश्वास में लग रहे थे। उन्होंने तीन ओवरों में ही गेम को खत्म कर दिया।
  • मैदान के बाहर से मैच को देखना और भी मुश्किल होता है।
  • विराट ने वर्ष का अंत सीरीज़ जीत के साथ सुखद रुप से करने पर खुशी जताते हुए कहा,‘ हमारे लिए विश्वकप के वह 30 मिनट छोड़कर 2019 एक बेहतरीन वर्ष रहा है।
  • यह बहुत सफल वर्ष रहा है और हम आगे भी आईसीसी ट्रॉफियों का इसी तरह पीछा करते रहेंगे।