चंडीगढ़ में गैंगवार: 2 छात्रों पर फ़ाइरिंग, दोनों की मौत

Sirsa News
Dabwali News: फायरिंग में बेटे की मौत, पिता गंभीर

गोहाना और सोनीपत के बताए जा रहे हैं मृतक अजय और विनीत| Firing in Chandigarh

Edited By Vijay Sharma

चंडीगढ़, अनिल कक्कड़। सेक्टर-15 के मकान नंबर-3556 में HSA के दो छात्रों पर हुई फॉयरिंग (Firing in Chandigarh) में युवकों की मौत।दोनों छात्र अजय और विनीत गोहाना और सोनीपत के बताए जा रहे है। मकान मालिक श्रीराम ने पुलिस काे बताया कि उनके मकान के टाॅप फ्लाेर पर बच्चे किराए से रहते हैं। बुधवार रात 10 बजे 4 युवक आए और कमरे में गाेलियां चलाकर फरार हाे गए हैं। पुलिस माैके पर पहुंची ताे अंदर विनीत और अजय घायल अवस्था में पड़े थे। विनीत की छाती में गाेलियां लगी थीं, जबकि अजय के सिर के पिछली तरफ। पुलिस दाेनाें छात्रों काे लेकर पीजीआई पहुंची, जहां डाॅक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया।

गवाही देने वाले आशु नैन की तलाश में आए थे हत्यारे

पुलिस ने बताया कि हमलावर हत्या के केस में गवाही देने वाले आशु नैन की तलाश में आए थे। आशु इन दोनों छात्रों के साथ रहता था। घटना के वक्त वह कहीं बाहर गया था। बताया गया कि जब कमरे में गाेलियां चलीं तब अंदर तीसरा युवक माेहित भी था। उस पर काेई गाेली नहीं चली। पुलिस माेहित से पूछताछ कर रही है।

सेक्टर-49 में हुए कत्ल में गवाही का बदला लेने आए थे कातिल

  • पुलिस की जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड के पीछे की वजह विशाल चिल्लर की मर्डर बताया जा रहा है।
  • इसी साल 6 मार्च काे सेक्टर-49 के फ्लैट में घुसकर विशाल की गाेलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
  • विशाल तब सरकारी नाैकरी लगने पर चंडीगढ़ में आशु के पास पार्टी देने आया था।
  • पुरानी मारपीट के चक्कर में सुदीप और नवीन उनकी हत्या करना चाहते थे।
  • दरअसल, हत्या में पुलिस के दाे चश्मदीद गवाह थे आशु नैन और पंकज।
  • उस दाैरान आराेपी आशु काे भी मारना चाहते थे, लेकिन वह बच गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।