प्रतियोगिता। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुए बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के मुकाबले (big bout indian boxing league)
- बॉम्बे बुलेट्स को 4-3 से हराया
नई दिल्ली (एजेंसी)। नार्थ ईस्ट राइनोज ने कप्तान निखत जरीन और मनदीप जांगड़ा के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर शनिवार रात यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग (big bout indian boxing league) के मैच में बॉम्बे बुलेट्स को कड़े मुकाबले में 4-3 से हरा दिया। युवा अम्बेशोरी देवी (महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग) और अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को वेरोन (पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग) ने अपने-अपने मुकाबले जीत राइनोज को अहम अंक दिलाए।
महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में निखत और बॉम्बे की इनग्रीट लोरेना वालेंसिया के अलावा पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग में मनदीप और बॉम्बे के नवीन बोरा ने दर्शकों को अपनी सीट से उठने को मजबूर कर दिया। निखत ने रिंग में अपनी विपक्षी वालेंसिया को सर्वसम्मत फैसले से मात दी। भारत की निखत ने स्पेन की रहने वाली वालेंसिया के खिलाफ अपनी घबराहट को दूर रखा और डट कर उनका मुकाबला किया।
- मनदीप को 20 साल के नवीन के अलग तरह के गार्ड के सामने सतर्क रहना था।
- अनुभवी मनदीप ने लय पकड़ने में थोड़ा समय लिया और फिर अपने पंच बरसाए।
- मनदीप ने यह मैच 3-2 से जीता। दिन के पहले मैच में सरिता देवी की अकादामी में मुक्केबाजी के गुर सीखने वाली नेशनल जूनियर चैम्पियन अम्बेशोरी देवी ने खराब शुरूआत से वापसी करते हुए बॉम्बे की प्रिया कुशवाह को मात दी।
- अगले मैच में बॉम्बे के इमामैन्युएल रेयास ने पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के इराग्शेव तेमूर को हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
कविंदर सिंह ने दिलाई बढ़त (big bout indian boxing league)
राइनोज के लिए चौथी जीत फ्रांसिस्को के मुक्के से आई, जिन्हें बॉम्बे के प्रयाग चौहान ने बेहतरीन चुनौती दी। फ्रांसिस्को ने हालांकि उनकी चुनौती का अच्छे से सामना किया। कविंदर सिंह बिष्ट ने सेहरान संधू को मात दे बॉम्बे को 2-1 से आगे कर दिया था। वहीं अनंत चोपाडे ने गोविंद कुमार साहिनी के खिलाफ खेला गया दिन का आखिरी मैच अपने नाम किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।