पुरानी जर्जर लाइनों की तारों को उतारकर नई तारे डालने का कार्य शुरू (Electricity department )
-
किसानों को लाईट पूरी मिलेगी: बिजली विभाग (Electricity department )
रतिया (तरसेम सैनी,शामबीर)। हरियाणा सरकार के (Electricity department ) आदेश अनुसार किसानों के ट्यूबल को बिजली देने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है, वही विभाग के जेई हनुमान प्रसाद की देखरेख में गांव कमाना फीडर के पास पुरानी जर्जर लाइनों की तारों को उतारकर नई तारे डालने का कार्य शुरू किया गया है। कर्मचारी सोनू, संदीप, मनजीत, सोना सिंह, सोनू सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया।
- वही कमाना के फोरमैन राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुरानी तारे जर्जर हुई पड़ी थी
- जिससे किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही थी।
- अब पुरानी तीन नंबर की तार को उतारकर 50 नंबर की तार डाली जा रही है
- जिससे किसानों को लाईट पूरी मिलेगी व उन्हें सिंचाई करने में कोई दिक्कत भी नहीं आएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।