आमरण अनशन: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति हुई बेहोश

Delhi Women's Commission Chairman Swati fainted

अनशन पर बैठीं स्वाति हुईं बेहोश,अस्पताल में भर्ती| Swati fainted

डीसीडब्ल्यू ने इस खबर की पुष्टि की

सुश्री मालीवाल करीब सात घंटे तक बेहोश रहीं

नई दिल्ली। दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर (Delhi Women’s Commission Chairman Swati fainted) पिछले 13 दिनों से  राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार की सुबह बेहोश हो गईं। डीसीडब्ल्यू ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सुश्री मालीवाल को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक सुश्री मालीवाल करीब सात घंटे तक बेहोश रहीं।

  • अनशन के 12वें दिन शनिवार को सुश्री मालीवाल के स्वास्थ्य में निरंतर आती गिरावट को देख डाक्टरों ने उन्हें तुरंत अनशन समाप्त करने की सलाह दी थी।
  • डाक्टरों के मुताबिक सुश्री मालीवाल का यूरिक एसिड खतरनाक स्तर में पहुंच गया है।
  • सुश्री मालीवाल का वजन इस दौरान सात से आठ किलो वजन कम हो गया है।
  • उनका रक्तचाप और शुगर का स्तर भी सामान्य से काफी कम हो गया है।

डाक्टरों ने उन्हें अनशन तुरंत खत्म करने की सलाह दी | Swati fainted

उनकी जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें अनशन तुरंत खत्म करने की सलाह दी। सुश्री मालीवाल का यूरिक एसिड का स्तर 10.1 है जो सामान्य से काफी अधिक है। यह काफी खतरनाक स्तर है और इससे कीडनी फेल हो सकती है। सुश्री मालीवाल ने दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान करने संबंधी ‘दिशा विधेयक’ को आंध्र प्रदेश विधानसभा से पारित करने के लिए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को शनिवार को पत्र लिखकर बधाई भी दी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।