उप्र में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से सर्दी का बढ़ा प्रकोप

rain

कड़कड़ाती सर्दी का प्रकोप बढ़ जाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है (rain)

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरूवार शाम से तेज हवाओं के (rain) साथ जमकर हुई बारिश से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में गुरूवार रात से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। तेज हवाओं से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। राज्य के कई क्षेत्रों में सुबह से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है।

  • कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।

जिलाधिकारियों को सभी रैनबसेरों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं

  • शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
  • सुबह तेज बारिश के कारण दृश्यता बेहद कम होने पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचानक बरसात के कारण बढ़ी सर्दी के मद्देनजर जिलाधिकारियों को सभी रैनबसेरों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा है कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे ।