केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अपने बयान पर राहुल गांधी माफी मांगें । Rahul Gandhi
Edited by Vijay Sharma
नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अपने बयान पर राहुल गांधी माफी मांगें। ईरानी ने कहाकि राहुल ने देश की महिलाओं का अपमान किया। इस दौरान भाजपा की तमाम महिला सांसद लोकसभा में अपनी जगह पर खड़ी हो गईं और ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाने लगीं। इस दौरान राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं ले सकते हैं। जो इस सदन का हिस्सा नहीं है। किसी को भी सदन की कार्यवाही बाधित करने का अधिकार नहीं है।
डीएमके सांसद कनिमोझी ने किया बचाव |। Rahul Gandhi
- वहीं डीएमके सांसद कनिमोझी ने राहुल गांधी का बचाव किया।
- कनिमोझी ने कहा- यह सदन के बाहर कहा गया।
- प्रधानमंत्री ने हमेशा मेक इन इंडिया कहा है।
- हम इसका सम्मान करते हैं।
- हम चाहते हैं कि वस्तुएं भारत में बनें।
- लेकिन इस देश में क्या हो रहा है।
- यही राहुल गांधी ने कहा कि मेक इंडिया नहीं हो रहा है, देश की महिलाओं के साथ दुराचार हो रहा है।
राहुल गांधी ने ये दिया था ब्यान
झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था, ”नरेंद्र मोदी ने कहा था ‘मेक इन इंडिया’ लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी दिखते हैं। वह ‘रेप इन इंडिया’ है। उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ दुराचार किया। फिर वह एक दुर्घटना की शिकार हुई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा।” बता दें कि लोकसभा के अलावा राज्यसभा में भी शुक्रवार को राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामा हुआ।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।