पुलिस की ढ़ीली कार्रवाई को लेकर पीड़ित परिवार ने घेरा थाना

Protest

मामला : युवक के साथ हुई बेहरमी से मारपीट का | Protest

  • पीड़ित परिवार ने की आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए मामले में लगाई गई धाराओं में विस्तार की मांग

सादिक(सच कहूँ न्यूज)। सादिक नजदीक गांव झोक सरकारी के युवक के साथ हुई बेरहमी के साथ मारपीट  के बाद कथित दोषियों के खिलाफ सादिक पुलिस की ढ़ीली कार्रवाई को लेकर थाना सादिक आगे पीड़ित परिवार और साथियों की ओर से धरना (Protest) लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। जलसमूह को संबोधित करते बलजिन्द्र सिंह धालीवाल, बलबीर सिंह और जसकरन सिंह ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति की ओर से फ्लैक्स बोर्ड लगाया गया, जिस पर उसने अपने आप को पूर्व सरपंच लिखा जबकि उन की माता पूर्व सरपंच थे।

इस युवक सन्दीप सिंह पुत्र बोहड़ सिंह ने फेसबुक पर यह कमैंट किया कि आप पूर्व सरपंच नहीं हो जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया व उन्होंने युवक की इतनी बेरहमी के साथ मारपीट कर दी। सन्दीप सिंह और उसकी पत्नी नवदीप कौर उपचाराधीन हैं और बोहड़ सिंह की हालत गंभीर है परंतु पुलिस की ओर से मामूली धाराएं लगाकर दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। सन्दीप सिंह ने दिए बयानों में पुलिस को बताया कि ईश्वर सिंह, सुखवीर सिंह, सरबजीत सिंह, सन्दीप सिंह, दविन्दर सिंह, गुरप्रेम सिंह और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उससे मारपीट की और सुखवीर उर्फ हैपी ने दो तीन फायर भी किए। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

गरीब लोगों पर किया जा रहा अत्याचार : धालीवाल | Protest

  • शिरोमणी अकाली दल के सीनियर नेता बलजिन्दर सिंह धालीवाल ने कहा
  • राजनीतिक पहुंच के कारण गरीब लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है।
  • और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सारा मामला हाईकमांड के ध्यान में लाया गया है।
  • अगर शाम तक जरूरी धारायों में विस्तार कर ऐफ.आई.आर की कापी हमें न दी गई तो कल 6दिसंबर को बड़े एक्शन का ऐलान किया जायेगा।
  • इस मौके बोहड़ सिंह, राजवीर सिंह धनवंत सिंह, जसविन्दर सिंह और महिलाएं भी धरने में शामिल थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।