संगरूर : बस स्टैंड के सामने की क्रॉसिंग बनी यात्रियों के लिए ‘मौत की क्रॉसिंग’

death crossing

क्रॉसिंग पर घटित हो चुके हैं कई हादसें, कई लोगों की हो चुकी है मौत | ‘Death Crossing’

  • संबंधित विभागीय अधिकरी नहीं दे रहे इस और ध्यान

संगरूर/खनौरी मंडी(बलकार सिंह )। स्थानीय शहर के नये बने बस स्टैंड के सामने की क्रॉसिंग आने जाने वाले व्यक्तियों के लिए मौत की (Death Crossing) क्रॉसिंग बनी हुई है। जहां आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है और पिछले समय दौरान काफी मौतें भी हो चुकी हैं, क्योंकि इस क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं और न ही कोई यहां ट्रैफिक पुलिस का कोई कर्मचारी मौजूद होता है। जो कि वाहन चालकों के लिए भी बहुत बड़ी परेशानी का कारण है और समय समय और शहरवासियों द्वारा यहां धरना प्रदर्शन बगैरह व अखबारों में भी खबरें लगती रही हैं।

नगर पंचायत खनौरी भी सिर्फ मौत के सर्टीफिकेट बना कर देने तक ही सीमित

  • पिछले समय दौरान सतीश कुमार, राज कुमार और व दर्शन कुमार की हादसे में मौत हो चुकी है।
  • परंतु इस तरफ ध्यान देने की बजाय पंजाब पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज करने तक ही सीमित है।
  • और वहीं नगर पंचायत खनौरी भी सिर्फ मौत के सर्टीफिकेट बना कर देने तक ही सीमित होकर रह गई है।
  • जबकि इस एनएच-71 पर सबसे महंगा पंजाब का टोल प्लाजा स्थापित किया गया है।
  • सब से हैरान कर देने वाली बात तो उस समय सामने आई थी।
  • जब इस रोड की लाईटों बिजली का बिल न भरने कारण बंद कर दी गई थीं।
  • इतनी घटनाएं होने के बावजूद भी प्रशासन के कान पर जूं नहीं सरकती है
  •  वह मूक दर्शक बन कर इन घटनाओं को देख रहे हैं।

अलग-अलग समाज सेवी व्यक्तियों, संस्था और शहर निवासियों की ओर से पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस और सम्बन्धित रोड विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करते प्रशासन से अपील की है कि इस क्रॉसिंग का कोई स्थाई तौर पर हल किया जाए, जिससे आने वाले समय में इन घटनाआें से बचा जा सके।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।