केजरीवाल का दिल्ली में 16 दिसंबर से फ्री वाई-फाई सेवा का ऐलान

Arvind Kejriwal

 पहले चरण में राजधानी में कुल 11 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे (AAP Ka Wifi  )

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत (AAP Ka Wifi ) का परचम लहराने की कवायद में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली, पानी और बस में महिलाओं को मुफ्त सफर के बाद बुधवार को मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने की घोषणा की। केजरीवाल ने आज बताया कि फ्री वाई-फाई सुविधा की शुरूआत 16 दिसंबर से हो जाएगी। पहले चरण में राजधानी में कुल 11 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को 100 हॉटस्पॉट शुरू कर इसकी शुरूआत की जाएगी और प्रत्एक विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे।

150 से 200 लोग एक साथ एक स्थान पर इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे

  • फ्री वाई-फाई योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा
  •  इसी के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के समय किया गया आखिरी वादा भी हमने पूरा कर दिया।
  •  फ्री वाई-फाई के तहत 150 से 200 लोग एक साथ एक स्थान पर इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे।
  • कुल हॉटस्पॉट में से चार हजार बस स्टैंडों पर और शेष सात हजार बाजार
  • और आवासीय कल्याण संघ (आरडब्ल्यूए) के माध्यम से लगवाए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा के लिए वर्क आर्डर किया जा चुका है
  •  इंटरनेट के फ्री हो जाने से छात्रों समेत सभी को लाभ पहुंचेगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।