जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द ने धवन को मामले से हटा दिया| Ayodhya dispute
नई दिल्ली। अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्ष की Rajiv Dhawan will not debate on a review petition in Ayodhya dispute ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन उच्चतम न्यायालय में दायर पुनर्विचार याचिका में जिरह नहीं करेंगे। पुनर्विचार याचिका दायर करने वाले जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द ने धवन को मामले से हटा दिया है। इस बात की जानकारी खुद श्री धवन ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है।
- धवन ने लिखा है कि उन्हें बाबरी मस्जिद मामले के एडवोकेट आॅन रिकॉर्ड एजाज मकबूल द्वारा बर्खास्त किया गया है। उन्हें अस्वस्थ बताया गया है। उन्होंने कहा कि अब पुनर्विचार याचिका या इस मामले में किसी भी सुनवाई में वह शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे ह्यअस्वस्थ’ बताना बकवास है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।