न्यायिक समिति ने दी जानकारी |Donald Trump
वाशिंटन (एजेंसी)। अमेरिका के (Trump will not attend the next impeachment hearing) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प औरउनके वकील महाभियोग के अगले दौर की सुनवाई में शामिल नहीं होंगे। व्हाइट हाउस ने रविवार को एक पत्र प्रकाशित कर सदन की न्यायिक समिति को यह जानकारी दी। पत्र में बताया गया है कि ट्रम्प और उनके वकील अनुचित प्रक्रिया वाली तथा ट्रम्प के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त डेमोक्रेट प्रभुत्व वाली समिति की अगली सुनवाई में शामिल नहीं होंगे।
राष्ट्रपति के खर्चों का वहन करेगी या नहीं?|Donald Trump
व्हाइट हाउस के वकील पैट सिपोलोन ने सदन की समिति के अध्यक्ष जेरोल्ड नाडलेर को लिखे पांच पृष्ठों के पत्र में कहा, ‘हम ऐसी सुनवाई में भाग नहीं ले सकते हैं, जिसमें गवाहों का नाम दिया नहीं दिया गया है और यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि न्यायिक समिति निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से सुनवाई के लिए राष्ट्रपति के खर्चों का वहन करेगी या नहीं?
क्या था मामला: |Donald Trump
- नाडलेर ने गत सप्ताह ट्रम्प को उनके (ट्रम्प के) खिलाफ चल रही सुनवाई में पहुंचने या अपने वकील को भेजने के लिए दो बार समय निर्धारित किया था।
- ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया को कानूनी रूप देने के लिए चार दिसंबर से सुनवाई शुरू हो रही है।
- नाडलेर ने पहली बार ट्रम्प को एक दिसंबर को शाम छह बजे का समय दिया था जबकि दूसरी बार ट्रम्प को पत्र भेजकर छह दिसंबर को उपस्थित होने के लिए कहा था।
ट्रंप को पत्र भेजकर 6 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए कहा था |Donald Trump
उल्लेखनीय है कि नाडलेर ने गत सप्ताह ट्रंप को उनके (ट्रंप के) खिलाफ चल रही सुनवाई में पहुंचने या अपने वकील को भेजने के लिए 2 बार समय निर्धारित किया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।