उद्धव ठाकरे के साथ 6 मंत्रियों ने ली शपथ
मुंबई (एजेंसी)। एक महीने से अधिक समय तक चले राजनीतिक उतार चढ़ाव के बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यहां शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य समारोह में ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। ठाकरे ने मराठी भाषा में शपथ ली। वह राज्य के 18 वें मुख्यमंत्री बने हैं। इस अवसर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, कांग्रेस के अहमद पटेल, सुशील कुमार शिंदे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी तथा उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थी। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद एक नाटकीय घटनाक्रम में फडणवीस के मुख्यमंत्री के रुप में और अजित पवार के उप मुख्यमंत्री के रुप में इस्तीफा देने के बाद राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन की सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
ये बने मंत्री
- शिवसेना से- एकनाथ शिंदे व सुभाष देसाई
- एनसीपी से-छगन भुजबल व जयंत पाटिल
- कांग्रेस से- बाला साहब थोराट व नितिन राउत
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र
उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आप महाराष्ट्र के 19 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक घटना है और मैं आपके दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करता हूं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।