चेन्नई (एजेंसी)। मेजबान चेन्नइयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने पांचवें मैच में जाकर आखिरकार रोमांचक जीत हासिल की। चेन्नइयन ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-1 से हरा दिया। मैच के तीनों गोल इंजरी टाइम में जाकर हुए। चेन्नइयन ने पहले फॉरवर्ड आंद्रे शेम्बरी के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई। लेकिन इसके कुछ सेकेंड बाद ही मैथ्यू किलगालोन ने शानदार गोल करके हैदराबाद एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके तुरंत बाद ही नेरीज्स वाल्सकिस ने बेहतरीन गोल करके चेन्नइयन को 2-1 की रोमांचक जीत दिला दी। दो बार की चैंपियन चेन्नइयन की पाँच मैचों में यह पहली जीत है।
- चेन्नइयन के अब चार अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में नौवें नंबर पर आ गई है।
- वहीं, हैदराबाद की पांच मैचों में यह चौथी हार है और टीम सबसे नीचे 10वें नंबर पर खिसक गई है।
- पहला हाफ बेशक गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ लेकिन दूसरे हाफ का इंजुरी टाइम बेहद नाटकीय रहा ।
- जिसमें कि चेन्नइयन ने हैदराबाद को चौंका कर जीत अपने नाम कर ली।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।