सीजेएम ने विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Helmets’)
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की (Helmets’) जानकारी देने व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा सड़क सुरक्षा नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम अंकिता शर्मा की मुख्य मौजूदगी में शनिवार को यातायात नियमों की पालना के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाँव हसनपुर में किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
- सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से
- विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी से संबंधित विशेष पुस्तकें भी वितरित की गई।
- झज्जर यातायात पुलिस के समन्वयक सहायक उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश व
- यातायात प्रभारी झज्जर बलजीत सिंह द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरुक किया गया।
–विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मैट पहनने, कार चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, चलती गाड़ी में मोबाईल फोन का इस्तेमाल ना करने, 18 वर्ष से कम उम्र मे वाहन ना चलाने, बिना लाईसेंस के वाहन न चलाने, कोई भी नशा करके वाहन ना चलाने, किसी भी वाहन को निर्धारित गति विस्तार से सीमा से तेज ना चलाने बारे बतलाया। उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य है, उसे सड़क पर ऐसे ही ना खोने दिया जाए। आपकी थोड़ी सी सावधानी, आपकी बहुमूल्य जिंदगी बचा सकती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।