पाकिस्तान पहली पारी में 240 पर ढेर

Pakistan piled on 240 in the first innings

आस्टेलियाई गेंदबाजों की पहले ही दिन घातक गेंदबाजी

ब्रिसबेन (एजेंसी)। मिशेल स्टार्क (52 रन पर 4 विकेट) और पैट कमिंस (60 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाज़ी से आस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन वीरवार को पाकिस्तान को 86.2 ओवर में 240 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 75 रन की मजबूत शुरुआत के बाद उसकी टीम लड़खड़ा गई। पाकिस्तान ने 75 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद 19 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवाए और उसका स्कोर एक झटके में पांच विकेट पर 94 रन पहुंच गया। मेहमान टीम इसके बाद संभल नहीं सकी और 240 तक ही पहुंच सकी। पाकिस्तान ने अपने आखिरी चार विकेट मात्र 13 रन जोड़कर गंवाए।

पाकिस्तान के लिए असद शफीक ने 134 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 76 रन बनाए। ओपनर शान मसूद ने 97 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 27 रन और कप्तान अजहर अली ने 104 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंदों में सात चौके जड़ते हुए 37 रन और यासिर शाह ने 83 गेंदों में दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए। हैरिस सोहेल (01), बाबर आजम (01) और इफ्तिखार अहमद (07) सस्ते में आउट हुए। पांचवां विकेट 94 रन पर गिरने के बाद शफीक और रिजवान ने छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।

  • शफीक ने फिर यासिर शाह के साथ सातवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े जो पाकिस्तान की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
  • इस साझेदारी के टूटने के बाद पाकिस्तान की पारी को सिमटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
  • शफीक नौवें बल्लेबाज़ के रुप में 82वें ओवर में आउट हुए।
  • आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 18.2 ओवर में 52 रन पर चार विकेट और कमिंस ने 22 ओवर में 60 रन पर तीन विकेट लिए।
  • जोश हेजलवुड ने 20 ओवर में 46 रन पर दो विकेट और नाथन लियोन ने 17 ओवर में 40 रन पर एक विकेट लिया।