लागोस (एजेंसी)।
नाईजीरियाई वायु सेना (एनएएफ) ने कहा कि उन्होंने उत्तरपूर्वी राज्य बोरनो में आतंकवादी संगठन बोको हराम के बैठक स्थल को ध्वस्त कर दिया है। एनएएफ के प्रवक्ता इबीकुन्ले दारामोला ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एनएएफ के अभियान में कई बोको हराम के आतंकियों की मौत भी हुई है। बयान के अनुसार यह सैन्य अभियान गुप्त रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को किया गया जिसमें यह पुष्टि की गयी थी कि कुछ बोको हराम के नेता समझौते के लिए बैठक करने वाले हैं।
दारामोला ने कहा कि आंतकियों के वहां से भागने के दौरान हुए हवाई हमले में इन लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि इस आतंकी संगठन के ठिकानों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में बोको हरम का प्रभाव है और वह यहां लगातार अस्थिरता फैलाए रहते हैं। यह आतंकी संगठन उत्तरपूर्वी नाइजीरिया में सैन्यकर्मियों को निशाना बनाता आया है जिसके कारण सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।