गुरदासपुर : राज्य स्तरीय खेलों में रैसलर दीक्षा ने दूसरी बार जीता गोल्ड मैडल

Sports Competition

स्कूल ने विजेता छात्रा को विशेष तौर पर किया सम्मानित | Sports Competition

गुरदासपुर(सरबजीत सागर)। खेल विभाग पंजाब की ओर से मिशन तंदरूस्त पंजाब को समर्पित (Sports Competition) श्री मुक्तसर साहब में करवाई ‘पंजाब राज्य खेल’ अंडर 18 वर्ष (लड़कियों) में दीनानगर की रैसलर दीक्षा देवी ने गोल्ड मैडल जीत कर क्षेत्र भर में मिसाल कायम की है। दीक्षा देवी यहां के चौधरी जैमुनी सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा है और गांव अवांखा पुरानी आबादी की निवासी है। वह पिछले लंबे समय से एसएसएम कॉलेज दीनानगर में चल रही गोपी स्पोर्ट्स अकैडमी से कोचिंग हासिल कर रही है।

उसके प्रशिक्षक आकाश वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राज्य स्तरीय खेल श्री मुक्तसर साहब में करवाए गए, जिसमें 43 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेकर रैसलर दीक्षा ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि को लेकर आज स्कूल पहुंचने पर प्रिंसीपल राजविन्दर कौर और पीटी अध्यापिका करमजीत कौर की ओर से उसको विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है। इस मौके दीक्षा देवी ने बताया कि वह इससे पहले बठिंडा में हुई राज्य स्तरीय खेलों में भी गोल्ड मैडल जीत चुकी है। जबकि उड़ीसा में हुई नेशनल खेलों में उसने चौथी पोजिशन हासिल की थी।

देश के लिए गोल्ड जीतना है दीक्षा का सपना | Sports Competition

  • रैसलर दीक्षा ने कहा कि वह एक अच्छी रैसलर बनकर अपने क्षेत्र
  • व माता-पिता का नाम रौशन करना चाहती है
  • और उसका सपना अपने देश के लिए ओलम्पिकस खेलकर गोल्ड मैडल जीतना है।
  • इस मौके दीक्षा के पिता कामरेड सुरजीत कुमार ने
  • बेटी की कामयाबी पर गर्व महसूस किया
  • और बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाने व आगे बढ़ने के लिए
  • भरपूर सहयोग करने की वकालत की।
  • उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने दो बार गोल्ड मैडल जीत कर उनका नाम रोशन किया है,
  • जिस पर सभी परिवार को गर्व है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।