समारोह में स्कूल के सभी विद्यार्थियों और अध्यापक-अध्यापिकाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग | Children’s Day
लुधियाना(राम गोपाल रायकोटी )। स्थानीय डॉ. एवीएम पब्लिक सीनियर सेकैंडरी स्कूल में बाल दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम करवाया गया। इस मौके स्कूल के डॉयरैक्टर राजीव कुमार लवली ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की मुबारकबाद देते कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपना जन्म दिन बच्चों को समर्पित कर दिया था। इस मौके स्कूल की प्रिंसीपल मनीषा गाबा ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके स्कूल में अलग-अलग प्रकार के झूले लगाकर आकर्षक बनाया गया। इसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों और अध्यापक अध्यापिकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर स्कूल की प्रशासनिक समिति की ओर से विद्यार्थियों के लिए दोपहर के भोजन और रिफ्रैशमैंट का प्रबंध किया गया। इस मौके पर अमिता राजन, हर्ष, गुरप्रीत कौर, सोनिया, तरणजीत कौर, जसविन्दर कौर व अन्य अध्यापिकाओं ने अपना सहयोग दिया।
बच्चों के भाषण व चार्ट प्रतियोगिता भी करवाई | Children’s Day
मलोट(मनोज)। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को शिवालिक स्कूल के नन्हे छात्रों ने मिलकर बालदिवस के रूप में मनाया। स्कूल के डॉयरैक्टर हरीश ग्रोवर ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों के भाषण व चार्ट प्रतियोगिता भी करवाई गई व चाचा नेहरू की वेशभूषा में सजकर विचार प्रकट किए।
- नेहरू के जीवन का विस्तृत व्याख्यान प्रिंसीपल वीना ग्रोवर ने किया।
- इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई,
- जिसमें बच्चों ने एक दूसरे से बढ़चढ़कर नेहरू जी के जीवन को समर्पित भाषण दिया,
- भाषण प्रतियोगिता में यक्ष व यशमिता प्राइमरी सैक्शन, मिडल में युवराज व सीनियर में वंशिका विजयी रही।
- चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर
- बनाने वाले विशाल कक्षा सातवीं को सम्मानित किया गया।
- इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।