साध-संगत ने 45 जरूरतमंद परिवारों को बांटे गर्म कपड़े, कपड़े प्राप्त होने पर गरीब परिवारों ने किया पूज्य गुरू जी का शुक्राना | Humanity
- डेरा श्रद्धालु खुशी के मौकों पर मानवता भलाई के लिए हमेशा हैं तैयार
- मानवता भलाई के कार्याें की क्षेत्र में हो रही भरपूर प्रशंसा
मानसा(सुखजीत मान)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साइं शाह मस्ताना जी महाराज (Humanity) के पवित्र अवतार माह को साध-संगत की ओर से मानवता भलाई के कार्य कर मनाया जा रहा है। इन कार्यों के अंतर्गत आज ब्लाक मानसा के सेवादारों की ओर से 45 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े बांटे गए।
हासिल हुए विवरणों मुताबिक गतदिवस मानसा के डेरा श्रद्धालुओं ने शहर की अलग -अलग स्थानों पर झुग्गियां -झौंपड़ियों में रहते अति गरीब जरूरतमंद 45 परिवारों के पास पहुंचकर उन को गर्म कपड़े बांटे। मौके पर उपस्थित 15 मैंबर अंमृतपाल सिंह इन्सां व नाम जाम समिति के जिला जिम्मेदार नरेश कुमार इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते सेवादारों द्वारा मानवता भलाई के कार्य कर पूजनीय सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज का अवतार माह मनाया गया, जिसके अंतर्गत 45 अति जरूरत परिवारों के करीब 200 सदस्यों को गर्म कपड़े बांटे गए। इनमें अलग -अलग आयु के पुरूषों, महिलाओं व बच्चों के कपड़े शामिल थे।
मानवता भलाई के कार्य हमेशा जारी रहेंगे | Humanity
- जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए डेरा श्रद्धालुओं की ओर से किए गए
- इस प्रयासों की क्षेत्रीय निवासियों की ओर से पूरा प्रशंसा की गई।
- इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार
- प्रितपाल सिंह इन्सां व बख्शीश सिंह इन्सां ने कहा कि
- पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा
- चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य हमेशा जारी रहेंगे।
- उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अन्य जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और बूट आदि भी बांटे जाएंगे।
- कपड़े प्राप्त होने पर गरीब परिवारों की ओर से पूज्य गुरू जी का
- शुक्राना करते डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।