ब्लॉक समिति मैंबर के पति ने हरी झंडी देकर एंबुलैंस को किया रवाना | Welfare Work
बठिंडा/मौड़ मंडी(राकेश गर्ग)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु व ब्लॉक मोड़ के गांव राजगढ़ कुबे निवासी (Welfare Work) मिट्ठू इन्सां (70) पुत्र सरधन सिंह अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर आज सचखंड जा बिराजे। इस मौके उनके पारिवारिक सदस्यों ने डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते उनका अंतिम संस्कार करने की बजाय मृतक देह को मेडीकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। इसके अलावा उनकी आंखें भी दान की गई जो दो व्यक्तियों की अंंधेरी जिंदगी को रौशन करेंगी।
सचखंडवासी व शरीरदानी मिट्ठू इन्सां इन्सां के पुत्र भंगीदास गुरप्रीत सिंह इन्सां ने बताया कि उनके पिता ने सन्1969 में पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने पारिवारिक सदस्यों में से अपने एक बेटे सहित दो बेटियों व बहन -भाईयों को नाम शब्द की अनमोल दात दिला कर डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ा।
बड़ी संख्या में साध संगत और रिश्तेदारों ने दी अंतिम विदाई | Welfare Work
वह मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा अग्रणी रोल अदा करते थे। उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे दिल का दौरा पड़ने से वह सचखंड जा बिराजे। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते प्रण लिया हुआ था कि मरणोंपरांत मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दी जाये, जिसे पूरा करते मृत देह को तीर्थशंकर महावीर मैडीकल कॉलेज और रिसर्च सैंटर मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को दान कर दिया गया।
इस मौके पारिवारिक सदस्यों में से शरीरदानी मिट्ठू सिंह इन्सां के पुत्र गुरप्रीत सिंह इन्सां, बेटियां परमजीत कौर पत्नी भगवान दास, सरबजीत कौर पत्नी राकेश कुमार, भतीजा दसौरा सिंह, रूलदू सिंह इन्सां के अलावा 45 मैंबर गुरमेल कौर, हरदीप सिंह, ब्लाक मोड़ के भंगीदास राकेश इन्सां, 15 मैंबर दर्शन सिंह इन्सां, गुरसेवक सिंह, गुरपाल सिंह इन्सां व जसवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, रिश्तेदार और गांववासी उपस्थित थे।
- गांव के पंच जगराज सिंह और ब्लॉक समिति मैंबर परमजीत कौर के पति
- नछत्तर सिंह सिद्धू ने हरी झंडी देकर मृत देह को लेजाने वाली एंबुलेंस को रवाना किया।
- इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने
- ‘शरीरदानी सचखंडवासी मिट्ठू सिंह इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।