साइना नेहवाल को चीन की काई यान यान ने 21-13, 22-20 से हराया
- वर्ल्ड नंबर-16 पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा भी पहले राउंड में हार गए
खेल डेस्क। भारतीय शटलर साइना नेहवाल (saina nehwal) और समीर वर्मा बुधवार को हॉन्गकॉन्ग ओपन के पहले राउंड में हार गए। आठवीं वरीयता प्राप्त साइना छह टूर्नामेंट में पांचवीं बार पहले ही राउंड में बाहर हुईं। उन्हें चीन की काई यान यान ने 21-13, 22-20 से हराया। काई ने साइना को लगातार दूसरे मैच में हराया। इससे पहले पिछले सप्ताह चाइना ओपन में भी शिकस्त दी थी। दूसरी ओर, वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु ने पहले राउंड में कोरिया की किम गा इयुन को 21-15, 21-16 से हराया। उन्होंने इस जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
पुरुषों में वर्ल्ड नंबर-16 खिलाड़ी समीर वर्मा भी पहले राउंड में हार गए। उन्हें चीनी ताइपे के वान्ग जू वेई ने 54 मिनट में 21-11, 13-21, 21-8 से हरा दिया। वे लगातार तीसरे टूर्नामेंट में पहले ही राउंड में बाहर हुए। साइना और समीर अगले सप्ताह कोरिया ओपन में हिस्सा लेंगे।
साइना ने दूसरे गेम में वापसी की, लेकिन जीत नहीं पाईं
- साइना का खराब प्रदर्शन यहां भी जारी रहा।
- वे पहले गेम में ही फॉर्म में नहीं दिखीं। काई ने ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बना ली थी।
- इसके बाद उन्होंने 21-13 से गेम जीत लिया। दूसरे गेम में साइना ने वापसी की।
- उन्होंने 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन ब्रेक तक 11-9 से आगे हो गईं। ब्रेक के बाद एक समय काई ने 17-11 की बढ़त बना ली थी।
- इसके बाद साइना ने वापसी करते हुए एक समय 20-19 से आगे हो गईं, लेकिन काई अंत में गेम 22-20 से जीत गईं।