अयोध्या फैसले को लेकर मेवात में कड़ी रही सुरक्षा

Ayodhya verdict

कॉलेज व निजी दफ्तर खुलने के बाद अवकाश के मिले निर्देश

नूंह (सच कहूँ न्यूज)। अयोध्या विवाद पर उच्चतम न्यायालय के 5 जजों की संविधान पीठ द्वारा 40 दिन की सुनवाई के बाद शनिवार को बहुप्रतिक्षित फैसले को लेकर मेव (मुस्लिम) बाहुल्य जिला नूंह (मेवात) में सुबह से ही लोग टीवी, मोबाईल, समाचार पत्र व विभिन्न संचार माध्यम से चिपके हुए थे।  हालांकि, शनिवार, रविवार को सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों, बाजारों, स्कूल कॉलेजों आदि में अवकाश रहता है, लेकिन कई स्कूल, कॉलेज व निजी दफ्तर खुलने के बाद अवकाश के मिले निर्देश के बाद बंद हो गए।

सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रही थी

  • जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 लगा रखी हैं।
  • पुलिस की अन्य सुरक्षा एजेंसियां मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारों, गली मोहल्लों आदि पर एहतियात बरत रहे थे।
  • जबकि जिला में जन जीवन पूर्वत: की तरह चल रहा था।
  • विवाह-शादी व फसली सीजन होने से बाजारों व मंदिरों में भी अच्छी खासी चहल पहल देखने को मिल रही थी।
  •  हालांकि, जिला प्रशासन, अमन कमेटियों के सदस्य,
  • मुल्ला-मौलवियों व सामाजिक संगठनों द्वारा इस फैसले को लेकर पिछले एक पखवाड़े से बैठकों का दौर चल रहा था।

फैसले को सबको मिलकर सौहार्द बनाये रखने की अपील की

रेवाडी रेंज के एडीजीपी डॉ. आरसी मिश्रा, जिला उपायुक्त पंकज कुमार व पुलिस कप्तान संगीता कालिया समेत शासन-प्रशासन से जुड़े लोगों ने जिलावासियों से बैठकों के दौरान अमन शांति, ऐकता व सदभावना की यहां की परम्परा को और बल देने की बात कही गई और अदालत के फैसले को सबको मिलकर सौहार्द बनाये रखने की अपील की। अखिल भारतीय शहीदा ने मेवात सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफूदीन मेवाती, जिला अध्यक्ष काले खान, महासचिव खलील अहमद, जनसेवक समाज के प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, संगठन सचिव वेद प्रकाश, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक सुगन चंद गर्ग, केएल तनेजा, रामकिशन सोनी, रामचंदर, दलीप सूंध आदि ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला किसी की हार जीत नहीं है।

-उन्होंने कहा कि जिला में इस फैसले को लेकर हिन्दु-मुस्लिम समाज में किसी भी तरह की कोई बात नहीं हैं और सभी सौहार्द की परम्परा को कायम रखेंगे। वहीं, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन के पुत्र युवा भाजपा नेता ताहिर हुसैन ने जामा मस्जिद गुरूग्राम में मुस्लिम समाज के लोगों से अमन शांति बनाये रखने की अपील की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।