महाराष्टÑ में सरकार नहीं तो राष्टÑपति के आसार!
- बहुमत है तो भाजपा सरकार बनाकर दिखाए: संजय राऊत
- गडकरी बोले-फडणवीस के नेतृत्व में ही बनेगी सरकार, शिवसेना से बातचीत जारी
- शिवसेना ने होटल में विधायकों को किया सेफ
- विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है
- 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा जरूरी
- भाजपा के पास 105 और शिवसेना के पास 56 विधायक
मुम्बई (एजेंसी)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के 16वें दिन भी सत्ता की तस्वीर साफ नहीं है। विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है और इससे पहले सरकार का गठन जरूरी है। इसी बीच वीरवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी रस्साकशी के बीच बीजेपी नेताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि प्रदेश में गठबंधन की ही सरकार बनेगी।
बीजेपी प्रतिनिधि दल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि गवर्नर से मिलकर उन्होंने सभी कानूनी और राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व जल्द महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर फैसला लेगा। वहीं शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा, ‘बीजेपी यदि सरकार नहीं बना रही है तो साफ है कि उसके पास बहुमत नहीं है। वे राष्ट्रपति शासन लगाने की मंशा रखते हैं। यदि वे सरकार नहीं बना पा रहे हैं तो फिर बताएं कि हमारे पास बहुमत नहीं है। यदि वे राज्यपाल से मिलकर आए हैं तो उन्हें 145 विधायकों की सूची उन्हें सौंपनी चाहिए थी।
अब इस बारे में शीर्ष नेतृत्व आगे की कार्रवाई तय करेगा।’ इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने भी साफ किया कि सूबे में गठबंधन की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ बातचीत हो रही है और जल्द ही निर्णय हो जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।