रोष। स्थानीय लोगों ने बठिंडा-श्री अमृतसर नेशनल हाईवे जाम कर प्रशासन को कोसा | Accident
- नायब तहसीलदार व डीएसपी ने गड्ढों को भरने का कार्य शुरू करवाने के बाद ग्र्रामीणों ने उठाया धरना
बठिंडा/गोनियाना(सच कहूँ/जगतार जग्गा)। आज सुबह करीब 9बजे गांव सिवियां रोड से गिल पत्ती की तरफ (Accident) आ रही एक निजी स्कूल के बच्चे लेकर जा रही स्कूल बस सड़क पर बने गड्ढो के कारण पलट गई। इस हादसे में बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए और जानी नुक्सान होने से बचाव हो गया। जानकारी अनुसार आज सुबह के समय जब गांव सिविया से बच्चे लेकर बस गांव गिल्लपती की ओर जा रही था तो रास्ते में गहरे गड्ढे में बस का टायर फंस जाने कारण वह सड़क के किनारे पलट गई परंतु खुशकिस्मती इस बात की रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जाम से सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की लम्बी लाईनें | Accident
जब इस घटना संबंधी गांव में पता चला तो बच्चों के अभिभावकों में हड़कम्प मच गया। रोष में आए लोगों ने बठिंडा -श्री अमृतसर नेशनल हाईवे जाम कर दिया और स्कूल प्रबंधकों व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बच्चों के अभिभावकों ने रोष जाहिर किया कि स्कूल के प्रबंधकों ने उन्होंने बिना बताए ही बच्चों को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर अपने स्कूल में ले गए।
धरने पर बैठे गांव निवासियों ने कहा कि लगभग दो साल पहले यहां त्रिवेणी कंपनी की ओर से सीवरेज डालने का काम शुरू किया गया था। कंपनी सीवरेज की पाईपें डाल कर चली गई और उन पर मिट्टी पूरी तरह सही ढंग के साथ नहीं डाली गई, जिससे सड़क के किनारे गहरे गड्ढे बन गए और रोज ही यहां घटनाएं होती ही रहती हैं।
नेशनल हाईवे होने के कारण सड़क पर वाहनों की लम्बी लम्बी लाईनें लग गई परंतु 10 बजे से लेकर 12 बजे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी धरनाकारियों के पास उनकी मांग सुनने के लिए नहीं पहुँचा। 12 बजे के करीब थाना नेहियांवाला के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के साथ बात करने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी किसी तहसीलदार स्तर के अधिकारी के साथ बात करवाने कर जिद पर अड़ गए फिर कहीं जा कर 1 बजे के करीब नायब तहसीलदार कुलविन्दर सिंह व डीएसपी गुरजीत सिंह रमाना मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत कर सड़क पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरू करवा दिया और जल्द ही सड़क को मुरम्मत करने का विश्वास दिलाकर और धरनाकारियों से उनकी मांगों संबंधी ज्ञापन लेकर धरना उठवा दिया।
बीते दो सालों में घटित हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएं | Accident
- उल्लेखनीय है कि पिछले 2सालों में इन गड्ढों के कारण लगभग इस सड़क पर कई घटनाआें
- के कारण कई वाहन बर्बाद हो गए हैं और दो मौतें भी हो चुकी हैं
- परंतु जब तक लोगों का गुस्सा नहीं फूटा तब तक किसी भी
- प्रशासनिक अधिकारी ने इस सड़क की तरफ ध्यान देना उचित नहीं समझा।
- इस संबंधी त्रिवेणी के अधिकारियों ने यह कहते पल्ला झाड़ लिया कि
- हमारा काम सीवरेज डालना था व कंपनी ने सीवरेज डाल कर अपना काम खत्म कर दिया है
- सड़क रिपेयर करने का काम सड़क विभाग का होता है।
- स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि बड़ी कक्षाओं के बच्चे होने के कारण बस में सिर्फ सात आठ बच्चे ही सवार थे
- और पीछे आ रही स्कूल की ही बस में उन बच्चों को बिठा लिया गया।
- सभी बच्चे पूरी तरह तंदरूस्त व सेहतमंद थे। इस तरह की कोई खरोंच तक भी नहीं आई थी।
- इसलिए उन बच्चों को स्कूल में लाया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।