चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, लुधियाना-बरनाला मुख्य सड़क पर बिना देखी सीधा चढ़ा दी कार | Accident
- इनोवा कैंटर की टक्कर, गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। बरनाला के सेखा कैचियां में शनिवार रात 12.00 बजे हुए (Accident) सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार बरनाला के गांव सेखा से चली थी। उसमें बीरबल सिंह पुत्र दियाला सिंह निवासी सेखा, रमनदीप कौर पत्नी सरवन सिंह निवासी समाधभाईका जिला मोगा, खुशप्रीत कौर पुत्री बीरवल सिंह निवासी सेखा, गुरविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी नमोल जिला संगरूर, गुरनूर सिंह पुत्र हरफूल सिंह, बब्बू कौर पत्नी हरफूल सिंह निवासी भलूर जिला मोगा, कुलविंदर सिंह पुत्र जंग सिंह, सिमरनप्रीत कौर पुत्री कुलविंदर सिंह सवार थे।
कार प्रदीप सिंह पुत्र बिक्कर सिंह निवासी उपली चला रहा था। वह अपने रिश्तेदार बीरबल सिंह पुत्र दियाल सिंह निवासी सेखां को एयरपोर्ट अमृतसर छोड़ने जा रहे थे। उसकी वहां से मलेशिया की फ्लाइट थी। बीरबल सिंह के रिश्तेदार यह सोचकर उसके साथ जा रहे थे कि आते समय श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन कर आएंगे। जैसे ही वह शनिवार की रात करीब 12.00 बजे गांव सेखां से अमृतसर के लिए चले तो बरनाला की सेखा कैचियां पहुंचे तो इनोवा चालक ने बिना कुछ देखे गाड़ी लुधियाना-बरनाला मुख्य रोड पर चढ़ा दी। मुख्य रोड पर एक कैंटर बड़ी तेजी से आ रहा था।
उसने इनोवा को चपेट में ले लिया। दोनों वाहन आपस में टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गए। हादसे में इनोवा सवार गुरनूर सिंह (5 माह), बब्बू कौर (35 ), कुलविंदर सिंह, सिमरप्रीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। बीरबल, रमनदीप कौर, खुशप्रीत कौर, गुरविंदर सिंह व इनोवा गाड़ी चालक प्रदीप सिंह व कैंटर चालक जगसीर सिंह निवासी हंडियाया गंभीर रूप में जख्मी हो गए। उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां उनकी हालत नाजुक देख राजिंदरा अस्पताल पटियाला के लिए रेफर कर दिया गया।
इनोवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज | Accident
थाना सिटी-2 के प्रभारी जगजीत सिंह व एसआई रणजीत सिंह ने बताया कि हादसे में लापरवाही बरतने वाले इनोवा चालक प्रदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसने मेन रोड पर गाड़ी चढ़ाते समय लापरवाही की जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे में चार मौतें हो गईं जबकि 8 गंभीर रूप में जख्मी हो गए। एक व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
काम से लौट रहे तीन युवकों की मौत | Accident
- बठिंडा-मुक्तसर मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात गांव बुट्टर शरीह में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई
- और एक घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
- गांव भलाईआणा निवासी जसविंदर सिंह बब्बू, कोठे छप्पड़ीवाला निवासी
- रणजीत सिंह, गुरविंदर सिंह व गांव कोठे चेत सिंह वाला (बठिंडा) निवासी
- लवप्रीत सिंह उर्फ लवली विवाह समारोह में वेटर का करते हैं।
- गत रात चारों काम कर घरों को लौट रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल का तेल खत्म हो गया।
- इस पर वह पैदल चलने लगे। अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
- कार की रफ्तार तेज होने के कारण मोटरसाइकिल समेत युवकों को काफी दूर घसीटते हुए ले गई।
- इससे जसविंदर, रणजीत और गुरविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लवली गंभीर रुप से घायल हो गया।
- घायल लवली को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
- थाना कोटभाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर
- सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा रखवा दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।