पटियाला : सुपर-स्पैशलिटी ब्लॉक की ओपीडी 5 नवंबर को होगी लोगों को समर्पित

Facility

150 करोड़ रूपये की लागत से बना यह सुपर स्पैशलिटी ब्लॉक | Facility

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। सरकार की ओर से मैडीकल शिक्षा और रिसर्च के पसार (Facility) और पंजाब के नागरिकों को बेहतर सेहत सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकारी मेडीकल कॉलेज और राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला में 150 करोड़ रूपये की लागत से बनाए गए नये सुपर-स्पैशलिटी ब्लॉक में स्थापित ओपीडी 5 नवंबर को लोगों को समर्पित की जायेगी। इस ओपीडी की शुरूआत पंजाब के मैडीकल शिक्षा और रिसर्च मंत्री ओपी पी. सोनी की मौजुदगी में की जाएगी।

इस मौके पटियाला से सांसद परनीत कौर सहित विभाग के प्रमुख सचिव डीके तिवाड़ी, डीआरएमई डॉ. अवनीश कुमार आदि अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस सुपर स्पैशलिटी ब्लॉक में पहले पड़ाव के अंतर्गत 8 विभागों की ओपीडी की शुरूआत यहां की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. मनमोहन सिंह की समकालीन सरकार में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के तौर पर सेवा निभा रहे परनीत कौर ने सरकारी सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल की पुरानी शाखा को बहाल करवाने के लिए यह सुपर स्पैशलिटी ब्लॉक को केंद्र सरकार से 2014 में मंजूर करवाया था। इस ब्लॉक का नींव पत्थर पूर्व केंद्रीय सेहत मंत्री गुलाम नबी आजाद की ओर से 25 फरवरी 2014 को रखा गया था। पिछले कई सालों से यह प्रोजैक्ट निर्माण अधीन था।

यह प्रोजैक्ट परनीत कौर की मेहनत का नतीजा : कांग्रेस | Facility

  • वैसे पिछले समय दौरान इस प्रोजैक्ट के लिए कैडिट बार भी शुरू हुई थी।
  • अकाली दल और भाजपा की ओर से कहा गया था कि यह प्रोजैक्ट
  • उनकी तरफ से मोदी सरकार के समय मंजूर करवाया गया था
  • जबकि कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि यह प्रोजैक्ट परनीत कौर की मेहनत का नतीजा है।
  • कई सालों की जद्दोजहद के बाद अब यह अस्पताल लोगों की सेहत संभाल के लिए बनकर तैयार है
  • और इसका आम लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।