पूरे देश में पहुंचेगा कपड़े के थैले अपनाने का आह्वान
सच कहूँ/संदीप सिंहमार हिसार। मेरा थैला-मेरी शान के मिशन ग्रीन फाऊंडेशन के (Polythene free) अभियान से हमारे देश व समाज में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। वाहनों के कागजातों को प्लास्टिक की थैलियों में रखने की बजाय यदि हम इन्हें मिशन ग्रीन फाऊंडेशन द्वारा बनाए गए छोटे कपड़े के थैलों में रखेंगे तो कितना प्लास्टिक एकदम से चलन से हट जाएगा। वहीं कपड़े का थैला पॉलिथीन को हमारे पर्यावरण से हटाने में बेहद मददगार साबित होगा। यह बात एशियन अकेडमी आफ फिल्म एंड टेलीविजन व एशियन स्कूल आफ मीडिया स्टडीज के डायरेक्टर संदीप मारवाह ने मिशन ग्रीन फाऊंडेशन द्वारा वाहनों के कागजात रखने के लिए बनाए गए छोटे कपड़े के थैले की लांचिंग के मौके पर कही ।
- इस थैले का उपयोग प्लास्टिक की थैली की बजाय आरसी, इंश्योरेंस आदि दस्तावेज रखने के लिए किया जा सकेगा।
- संदीप मारवाह यूएनओ के पैट्रन भी हैं और वे विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।
- उन्होंने कहा कि हमारे देश में लगभग 25 करोड़ वाहन हैं
- यदि सभी वाहन चालक यह सुनिश्चित कर लें कि उन्हें अपने वाहनों के दस्तावेज कपड़े के थैले में ही रखने हैं
- तो कम से कम उतना प्लास्टिक तो चलन से बाहर होगा।
मानवता के लिए खतरा बनता जा रहा है प्लास्टिक
मिशन ग्रीन फाऊंडेशन के सहजानंद ने कहा कि ‘मेरी शान मेरा थैला फिर राष्ट्र क्यों मैला’ हमें इस मूलमंत्र को अपनाना होगा। आज कपड़े के थैले को हमें बड़े शान से अपनाने की जरूरत है, क्योंकि पॉलिथीन व प्लास्टिक से हमारी पृथ्वी लगभग पट चुकी है। यदि हमने अब भी प्लास्टिक के इस्तेमाल को नहीं रोका तो यह पूरी मानवता के लिए खतरा बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।
- जीव-जंतुओं के लिए प्लास्टिक पहले ही खतरनाक साबित हो चुका है।
- अब यह मानवता के लिए खतरा बनता जा रहा है।
- इसलिए सभी को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए प्लास्टिक व पॉलिथीन का इस्तेमाल छोड़ना चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।