चिंताजनक: प्रदूषण पर राजनीति हुई तेज, एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी घोषित
चंडीगढ़ \ नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। दिल्ली एनसीआर के अलावा पूरे उत्तर भारत में लोग प्रदूषण (Pollution) से प्रभावित हुए है। हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर में हालात बहुत ज्यादा चिंताजनक हो गए है। शुक्रवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 500 तो पीएम 10 का स्तर भी 500 पर आ गया है। यह लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक है।
बढ़ते प्रदूषण की वजह से पूरे उत्तर भारत में नीला आसमां जैसे कहीं खो गया है। वहीं जहरीली हवा की वजह से दिल्ली एनसीआर में केजरीवाल सरकार ने 5 नवंबर तक बच्चों की छुट्टियों कर दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया और अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एजेंसी ने गैस चैम्बर जैसे हालात पर संज्ञान लेते हुए इसे पब्लिक हेल्थ इमर्जेंसी घोषित किया है।
- साथ ही 5 नवंबर तक किसी भी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया।
- दिवाली के बाद प्रदूषण में बढ़ोतरी से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
- पिछले तीन दिनों में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केजरीवाल ने छात्रों को मास्क बांटे हैं और हरियाणा सीएम खट्टर और पंजाब के सीएम कैप्टन से अपील की और कहा, ‘पराली जलाने वालों पर सख्त करें कार्रवाई।
सरसा में एक्यूआई पहुंचा 602, लोगों को सांस लेने में हो रही है दिक्कतें, वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर
जानें शहरों में प्रदूषण का हाल | Pollution
- जगह एक्यूआई स्थिति
- सरसा 602 बेहद खतरनाक
- दिल्ली 533 बेहद खतरनाक
- नोएडा 540 बेहद खतरनाक
- गुरुग्राम 528 बेहद खतरनाक
- गाजियाबाद 520 बेहद खतरनाक
- बहादुरगढ़ 491 बेहद खतरनाक
- फरीदाबाद 451 बेहद खतरनाक
- जींद 386 बेहद खतरनाक
- रोहतक 368 बेहद खतरनाक
- हिसार 352 बेहद खतरनाक
- बंठिडा 447 बेहद खतरनाक
दिल्ली, हरियाणा, यूपी के सचिवों को चिट्ठी | Pollution
अब ईपीसीए ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। ईपीसीए के चेयरमैन भूरेलाल ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता में गिरावट आ रही है और यह बेहद गंभीर स्तर पर बना हुआ है। हमें इसे पब्लिक हेल्थ इमर्जेंसी के रूप में लेना होगा, क्योंकि इसका लोगों के स्वास्थ्य पर विशेषकर बच्चों पर असर होगा।’ उन्होंने सचिवों से कहा कि यह गंभीर स्थिति है और मैं आप लोगों का निजी हस्तक्षेप चाहता हूं ताकि निदेर्शों का कड़ाई से पालन किया जा सके।
BREAKING : Central govt's agency SAFAR says stubble burning today contributed to 46 % o Delhi's pollution, highest this year.
Why should Delhiites suffer ?
Is it not a fit case for suo motu cognizance by the Supreme Court ?— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) November 1, 2019
सारे बच्चे मिलकर खट्टर अंकल और कैप्टन अंकल को चिट्ठी लिखना कि हमारी सेहत का ख्याल रखो। नवंबर के महीने में पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब से सारा धुंआ दिल्ली में आता है।
दिल्ली सीएम, अरविन्द केजरीवाल
Delhi Pollution: Stubble burning sees no end, NASA rolls out shocking images #NASA #DelhiPollution #DelhiChokes #Delhi #delhifightspollution #AirPollution #pollution #PollutionTracker https://t.co/nTDz3aWSb0
— SkymetAQI (@SkymetAQI) October 30, 2019
2016 तक यहां प्रदूषण 72 पर्सेंट बढ़ चुका था, जिससे लोगों की जिंदगी 3.4 साल से 7.1 साल तक कम हुई।
एयर क्वॉलिटी लाइफ इंडेक्स के विश्लेषण
बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर किया अभ्यास
भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला खेला जाना है और राजधानी का प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। इस मैच को शिफ्ट कराने की भी मांग उठी है जबकि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने साफ तौर पर कहा है कि यह मैच अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन नवम्बर को ही होगा।
हरियाणा में आज बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश में हिमपात ,पंजाब और हरियाणा में आज से अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना है। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए बारिश लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आई है।हमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात तथा निचले और मध्यम स्थानों पर बारिश की संभावना है।
Edit By Deepak Tyagi
Post By Rahul Arora
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।