यूनियन ने भूख हड़ताल करने की दी चेतावनी | Protest
संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सुार्डिनेट सर्विस फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को (Protest) कच्चे वन कर्मी यूनियन न मांगों को लेकर जिला कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर यूनियन के जिला प्रधान जसविंदर सिह की अगुआई में किए गए रोष प्रदर्शन में यूनियन सदस्यों ने कहा कि मांगे न माने जाने पर यूनियन द्वारा भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
इस मौके पर जिला प्रधान जसविंदर सिंह ने कहा कि यूनियन ने डीएफओ विद्या सागर को मांगपत्र सौंपा था। मगर आज तक सबंधी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। धरने पर मंगलवार को को मालेरकोटला, बरनाला, लहरा व संगरूर रेंज के मुलाजिमों ने शिरकत की। उनकी यूनियन के सदस्य 15-15 वर्ष से विभाग में कार्यरत हैं। मगर उनकी जायज मांगों संबंधी कोई हल नहीं किया गया।
कर्मचारियों ने मांगें हल न होने पर भूख हड़ताल की दी चेतावनी | Protest
- उनकी मांगे 2018 से पांच छह महीने का बकाया, वरिष्ठता की सूची का रिकार्ड फाइनल करने,
- कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने सहित अन्य मांगे काफी समय से लंबित हैं।
- अगर वीरवार तक उनकी मांगों को हल न किया गया
- यूनियन के सदस्यों द्वारा भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
- धरने में बलजीत कौर, सर्वजीत कौर, रानी कौर, प्रीतम कौर,
- राकेश मालेरकोटला, रामपाल सहित अन्य उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।