भोले-भाले लोगों को बनाते थे शिकार, सीआईए पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़ | Arrested
- विभिन्न बैंकों के 56 एटीएम कार्ड, तीन बाइक बरामद
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। एटीएम से पैसे निकालने आने वाले भोले भाले लोगों के कार्ड बदलने वाले (Arrested) और मशीन को तोड़कर ले जाने की साजिश रचने के आरोप में पांच आरोपियों को सीआईए टू की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 56 एटीएम कार्ड, वारदातों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तीन बाइक बरामद किए है।
पुलिस ने डाबा रोड स्थित जैन कालोनी के मोहल्ला विजयइंद्र नगर निवासी रोहित शर्मा उर्फ अमती, ग्यासपुरा सुआ रोड स्थित मक्कड़ कालोनी निवासी राजेश कुमा उर्फ चुन्नू, डेहलों के गांवसीलो कलां निवासी विसाखा सिंह उर्फ लक्की, ग्यासपुरा के मोहल्ला हरगोबिंद नगर निवासी शंकर कुमार और शुभम रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
70 के करीब वारदातों को कबूला | Arrested
उसके बाद आरोपी खुद व्यक्ति का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर पैसे निकलवा लेते थे। पुलिस कमिश्नर के बताया कि आरोपियों ने अभी तक की पूछताछ में 70 के करीब वारदातें कबूल की है। अब आरोपी योजना बना रहे थे कि एटीएम को ही उखाड़ कर अपने साथ ले जाएंगे, ताकि लाखों रुपये की लूट को अंजाम दे सके। पुलिस ने आरोपियों को इलाके में ही सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उनके साथ इस गोरखधंधे में कौन-कौन जुड़ा है।
एटीएम बूथ के नजदीक बैठे रहते थे युवक | Arrested
- पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ग्यासपुरा, शेरपुर मार्केट,
- जमालपुर और इसके आसपास इलाकों में स्थित एटीएम बूथ के नजदीक बैठे रहते थे।
- जैसे ही कोई व्यक्ति अंदर पैसे निकलवाने जाता तो आरोपी उसके पीछे अंदर घुस जाते
- चोरी छिपे उसका एटीएम पिन जान लेते।
- मदद के नाम पर आरोपी एटीएम कार्ड लेते और गायब कर दूसरा दे देते थे, ताकि पैसे न निकले।
- फिर टेक्निकल समस्या बता कर व्यक्ति को भेज देते थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।