औरंगाबाद (एजेंसी)। महाराष्ट्र में कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के सांसद इम्तियाज जलील के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार कादिर मौलाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट उस समय हुयी जब जलील कटकट गेट मतदान केंद्र का दौरा करने आये थे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए जिसके कारण श्री जलील को मामूली चाेटें भी आयी हैं। इस घटना के बाद सांसद ने मौलाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की भी मांग की। शिकायत दर्ज होने के बाद श्री मौलाना और उनके सहायक अज्जू पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया तथा मामले की जांच शुरू कर दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।