गर्व। शहादत यादगार दिवस मौके जिला स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह आयोजित, प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद परिवार के सदस्यो को किया सम्मानित | Proud
- आईजी, जिला सैशन जज, एसएसपी, एसडीएम सहित अन्यों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलियां
पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। शहादत यादगार दिवस मौके पुलिस लाईन पटियाला में करवाए गए (Proud) जिला स्तरीय शहादत यादगार समारोह दौरान पटियाला रेंज के आईजी जतिन्दर सिंह औलख ने कहा कि शहीदों के बलिदान हमें अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाने नहीं प्रेरित करते हैं और उनकी शहादतों के कारण ही हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों की दुख तकलीफों पहल के आधार पर दूर की जाती हैं। औलख ने शहादत समारोह दौरान कहा कि समय -समय पर देश पर कई परेशानियां आई हैं परंतु देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए हमारे सुरक्षा जवानों ने समय -समय पर अपने बलिदान देकर हर मुश्किल का डट कर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि शहीदों की बलिदानों से हमें प्रेरणा लेकर अपने मन में देश भक्ति के जजबे को ओर परिपक्व करना चाहिए। इस मौके उन्होंने शहीदों के परिवारों की दुख -तकलीफें सुनी।
शहीदों के परिवारों की सुनी दुख -तकलीफें | Proud
देश की बाहरी और अंदरूनी सुरक्षा प्रति फर्ज निभाते हुए बलिदान देने वाले अलग -अलग सुरक्षा फोर्स के जवानों को श्रद्धा के फूल भेंट करते औलख ने कहा कि करीब 60 साल पहले 21 अक्तूबर 1959 को भारत और चीन की सीमा पर लद्दाख के क्षेत्र हाट सप्रिंग में एसआई क्रम सिंह के नेतृत्व में सीमाओं की चौकीदारी कर रही सीआरपीएफ व इंटेलिजेंस ब्यूरो की सांझी पैट्रोलिंग पार्टी पर चीनी सेना की तरफ से किए अचानक हमले के कारण हमारे देश के 10 जवान शहीद हो गए थे, उस दिन से पूरे देश भर में 21 अक्तूबर का दिन शहादत यादगार के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा के फर्ज को निभाते बलिदान देने वाले पंजाब पुलिस के अधिकारियों और जवानों पर समूह पंजाब निवासियों को गौरव होना चाहिए। इससे पहले औलख ने परेड की टुकड़ी से सलामी ली व इसी टुकड़ी की ओर से हथियार उलटे कर और सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की।
शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित| Proud
- एसपी (हैडक्वाटर) नवनीत सिंह बैंस ने एक सितम्बर 2018 से 31 अगस्त 2019 तक देश की अंदरूनी
- बाहरी सुरक्षा के लिए देश भर में शहीद होने वाले पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के
- आधिकारियों और जवानों के नाम पढ़कर उनको श्रद्धांजलि भेंट की।
- आईजी जतिन्दर सिंह औलख, जिला सैशन जज रजिन्दर अग्रवाल,
- जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्धू ने जिले के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया
- शहीदों के परिवारों के साथ शहादत यादगार और शहीदों की तस्वीरों पर पुष्प मालाएं रखकर श्रद्धा के फूल भेंट किए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।