पारिवारिक सदस्यों व साध-संगत ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई | Welfare Work
बठिंडा/भुच्चो मंडी(गुरजीत)। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते बठिंडा जिले के गांव (Welfare Work) बीबी वाला (ब्लॉक भुच्चो मंडी) के एक डेरा श्रद्धालु के मरणोंपरांत उसकी स्वैच्छा अनुसार उसके पारिवारिक सदस्यों ने मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया है। इस ंसंबंधी ब्लॉक भंगीदास मलकीत सिंह इन्सां ने बताया कि ओम प्रकाश का बीती रात देहांत हो गया, जिस पर पारिवारिक सदस्यों ने इसकी सूचना ब्लॉक भुच्चो के जिम्मेवारों को दी और परिवार ने मृतक का शरीर अंतिम संस्कार करने की बजाय मैडीकल रिसर्च के लिए शरीरदान करने की इच्छा प्रकट की तो ब्लॉक के जिम्मेवारों के सहयोग से ओम प्रकाश का शरीर आदेश इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल विज्ञान एंड रिसर्च भुच्चो को दान कर दिया। मृत देह को फूलों के साथ सजाई एम्बुलैंस द्वारा गांव में से काफिले के रूप में ‘ओम प्रकाश इंसें अमर रहे’ के नारों के साथ अंतिम विदाई दी।
इस मौके पारिवारिक सदस्य मूर्ति देवी, राज कुमार, ब्रिक्रमजीत, संजय कुमार, रानी व नीरू ने बताया कि ओम प्रकाश इन्सां के मरणोंपरांत अपना शरीरदान करने का प्रण लिया था, जिन की आज दिली इच्छा को पूरा करते हुए उनका शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दिया है। इस मौके बड़ी संख्या साध-संगत, रिश्तेदार, क्षेत्रीय निवासी, 25 मैंबर बलवंत इन्सां, भंगीदास जोगिन्द्र सिंह,15 मैंबर प्रगट सिंह, राजेश लडवाल, गांव सरपंच बलविन्दर सिंह, सुजान बहनें व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।