दीवाली के त्योहार पर सक्रिय हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग
-
छह सैंपल सील करके जांच के लिए लैब भेजे (Samples of sweets)
फर्रूखनगर (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.के. शर्मा व उनकी टीम (Samples of sweets)ने फर्रूखनगर के बस अड््डे से पाँच हलवाईयों की दुकानों से विभिन्न मिठाईयों के छह सैंपल सील करके जांच के लिए लैब भेजे। जांच के बाद दोषी पाये जाने वालों पर जुर्माना व कैद हो सकती है।सैंपल भरे जाने की सूचना से हलवाईयों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद दुकानें बंद करके हलवाई चले गये। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.के. शर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व पर मिलावटी मिठाई पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह छापेमारी की जा रही है।
जल्द दोबारा छापेमारी कर टीम द्वारा सैंपल भरे जाएंगे।
- उन्होंने बताया कि जो दुकानदार दुकान बंद करके भाग गये
- उनके जल्द दोबारा छापेमारी कर टीम द्वारा सैंपल भरे जाएंगे।
- जिला गुरुग्राम व मेवात में फर्रूखनगर ऐसा शहर है
- जहां मिठाईयों में मिलावट कम पाई जाती है।
फर्रूखनगर में टीम द्वारा शिव स्वीट्स से बर्फी, खोया, मिल्क केक, कृष्णा स्वीट्स से खोया बर्फी, श्री राम स्वीट्स से लड्डू बेसन, रतन स्वीट्स से खोया के सैंपल भरे गये। सभी नमूने सील करके जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। उन्होंने उपभोकताओं से अपील करते हुए कहा कि मिलावटी सामग्री वाली मिठाइयों के सेवन से बचे और मिलावट खोरो की शिकायत करें।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।