विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कहा- गांगुली भारतीय क्रिकेट में कई सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं (ridhi man saha)
- साहा ने कहा- मैं और ऋषभ पंत एक-दूसरे की गलतियों को बताने की कोशिश करते हैं
खेल डेस्क। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (ridhi man saha) ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर शुक्रवार को खुशी व्यक्त की। साहा ने इसे खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि उन्हें (गांगुली) खिलाड़ियों की जरूरतों के बारे में पता है। साहा गांगुली के नेतृत्व वाली बंगाल टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘दादा (गांगुली) बीसीसीआई के अध्यक्ष बन रहे हैं, तो इससे खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि गांगुली भारतीय क्रिकेट में कई सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर और खासकर टीम को इसका फायदा होगा।
- उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
- साहा ने पुणे टेस्ट में कुछ कमाल के कैच लपके।
- ऋद्धिमान 24 अक्टूबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे।
- ऋषभ पंत से प्रतिस्पर्धा के सवाल पर साहा ने कहा कि इससे दोनों विकेटकीपरों के बीच रिश्ते प्रभावित नहीं हुए हैं।
- उन्होंने कहा कि हम हमेशा एक-दूसरे की गलतियों को बताने की कोशिश करते हैं। यह अब तक अच्छा चल रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।