शिकागो में शनिवार को पैट्रिक डे की चार्ल्स कॉनवेल के खिलाफ फाइट हुई थी (boxer patrick day)
- पैट्रिक के खिलाफ फाइट में उतरे कॉनवेल भी इस हादसे से सदमे में, बॉक्सिंग छोड़ सकते हैं
खेल डेस्क बॉक्सिंग रिंग से एक बुरी खबर है। अमेरिकी बॉक्सर पैट्रिक डे (boxer patrick day) नहीं रहे। वे चार दिन पहले फाइट के दौरान बुरी तरह घायल हुए थे। पैट्रिक के सिर पर चोट लगी थी। चार दिन इलाज चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पैट्रिक की शनिवार रात को शिकागो विनट्रस्ट एरिना में चार्ल्स कॉनवेल के खिलाफ फाइट हुई थी। फाइट में पैट्रिक ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन चार्ल्स के कुछ पंच के बाद वे असहज दिखने लगे।
पैट्रिक दो बार गिरे भी, लेकिन उन्होंने फाइट जारी रखी। आखिरकार चार्ल्स के नॉकआउट पंच के बाद पैट्रिक रिग में ही गिर गए। वे उठ नहीं पाए तो फौरन स्ट्रेचर बुलाकर उन्हें ले जाया गया। अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि पैट्रिक के सिर पर गंभीर चोट आई है और वे कोमा में चले गए हैं। बुधवार तक शिकागो में ही उनका इलाज चला और बुधवार रात को ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
फाइट के प्रमोटर ने कहा- पैट्रिक एक चैम्पियन थे
फाइट के प्रमोटर लुइ डी बेला ने कहा- “पैट्रिक ने चार दिन तक गंभीर चोट ले लड़ने का गजब का साहस दिखाया। वे एक चैम्पियन थे। बुधवार रात को अपने परिवार और बॉक्सिंग टीम के बीच उन्होंने आखिरी सांस ली।’ पैट्रिक के खिलाफ फाइट में उतरे कॉनवेल भी इस हादसे से सदमे में हैं। वे बॉक्सिंग छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
- उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “मैं कभी नहीं चाहता था कि मेरी किसी फाइट में ऐसा कुछ हो। कोई नहीं चाहता कि ऐसा कुछ हो।
- काश मैं समय को कुछ पीछे ले जा पाता। मेरे दिमाग में पूरे दिन बस वही फाइट चल रही है।
- मैं उससे बाहर ही नहीं आ पा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि अब मैं कभी बॉक्सिंग रिंग में उतर पाऊंगा या उतरना चाहूंगा।’
- डे की मौत के साथ ही बॉक्सिंग के नियम और बॉक्सरों की सुरक्षा को लेकर दोबारा बहस शुरू हो गई है।
- 2019 में अब तक चार प्रोफेशनल बॉक्सरों की रिंग में हुए हादसे से मौत हो चुकी है।
- डे से पहले रूस के मैक्सिम डाडाशेव, अर्जेंटीना के हूगो अल्फ्रेड सैंटिलन और बुल्गारिया के बोरिस स्टैनचोव की फाइट में लगी चोट से मौत हो चुकी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।