मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा ( virat kohli )
- भारतीय टीम पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार गई थी
खेल डेस्क। आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में अभी एक साल का समय है। टूर्नामेंट को लेकर कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने शुक्रवार को कहा कि हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट ही है। टीम इस अवधि का उपयोग उसकी तैयारी के लिए करेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोहली के हवाले से लिखा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम अगले 12 महीनों का उपयोग करके आईसीसी ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए खुद को तैयार करें।’
मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। उससे पहले 21 फरवरी से 8 मार्च तक महिला टी-20 वर्ल्ड कप होगा। दोनों टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में ही होंगे। भारतीय टीम पिछली बार 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से हार गई थी। इसके बाद 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था। इस साल जुलाई में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से हार गई थी।
टूर्नामेंट से पहले टीम कॉम्बिनेशन सही करना चाहते हैं: कोहली
- कोहली का मानना है कि खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्रेरित हैं।
- भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जब खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुन लिए जाएंगे तब वे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
- फिलहाल हम ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम कॉम्बिनेशन सही करना चाहते हैं।
- भारतीय टीम पहले टी-20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी थी।
- तब से टी-20 में बदलाव आया है।
- टूर्नामेंट जीतने वाला दूसरा भारतीय कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात होगी, लेकिन उम्मीद है कि तीसरा भारतीय कप्तान बनूं।
- मेरे से पहले महिला टीम इस टूर्नामेंट को जीत सकती है।’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।