चैक करवाया तो 40 हजार रुपये उसके खातो से गायब थे (Fraud)
इसकी शिकायत बैंक मैनेजर व पुलिस को दी
जुलाना (सच कहूूँ न्यूज)। देवरड़ गांव के किसान के खाते से धोखाधड़ी से किसी (Fraud) ने 40 हजार रुपये निकाल लिए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवरड़ गांव के जयभगवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 अक्तूबर को 11 बजकर 53 मिनट पर उसके मोबाइन पर 20 हजार रुपये निकलने का संदेश आया। 8 अक्तूबर को 12 बजकर तीन मिनट पर एक बार फिर 20 हजार रुपये निकालने का संदेश मोबाइल पर उसे प्राप्त हुआ। बैंक में जाकर उसने खाता चैक करवाया तो 40 हजार रुपये उसके खातो से गायब थे। उसने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर व पुलिस को दी। उसने एटीएम कार्ड ब्लॉक भी करवा दिया। पुलिस ने जयभगवान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अक्तूबर को उसके खाते से किसी ने 62252 रुपये निकाल लिए
- वहीं हथवाला गांव के युवक के खाते से किसी ने 62252 रुपये निकाल लिए।
- इसकी शिकायत जुलाना पुलिस को दी गई।
- पुलिस ने शिकायत में आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हथवाला गांव के सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 अक्तूबर को उसके खाते से किसी ने 62252 रुपये निकाल लिए। उसका खाता केनरा बैंक में है। सात अक्तूबर को आठ बजकर 30 मिनट पर रुपये गायब होने का संदेश मोबाइल फोन पर उसे मिला। बैंक में जाकर देखा तो 62252 रुपये गायब थे। इसकी शिकायत बैंक मैनेजर व पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।